- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Fathers Day Special: अपने ब...
Home » Fathers Day Special: अपने ब...
Fathers Day Special: अपने बच्चों के साथ समय बिताते हुए बॉलीवुड फादर्स के फनी फोटोज़ (Funny Photos Of Bollywood Fathers Spending Time with Kids)

शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर, सभी बॉलीवुड एक्टर्स बिज़ी होने के बावज़ूद अपने बच्चों के साथ समय बिताने के बहाने ढूंढ ही लेते है. इस क्वालिटी टाइम में वे अपने बच्चों के खूब मस्ती करते हैं, खेलते हैं, यहां तक कि उनके सारे नखरे भी उठते हैं. इस “फादर्स दे” के मौके पर हम यहां पर बॉलीवुड सुपरस्टार्स के कुछ ऐसे फनी फोटोज शेयर कर रहे हैं.
- ऋतिक रोशन और रेहान-रिदान
बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन सिंगल पेरेंट्स हैं. शादी के 14 साल बाद 2014 में ऋतिक और सुज़ैन खान का तलाक हो गया था. लेकिन आज भी जब भी पैरेंटिंग ड्यूटीज की बात आती है तो ऋतिक हमेशा सबसे आगे रहते हैं. जब भी लॉन्ग वेकेशन होता है, तो ऋतिक अपने बच्चों के साथ निकल पड़ते हैं मौज- मस्ती करने के लिए. वे आउटडोर टूर पर साइक्लिंग, सर्फिंग या फिर रॉक क्लाइबिंग के प्लान बनाते हैं, क्योंकि दोनों बेटों को एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद है। हाल ही में ऋतिक पने दोनों बच्चों के साथ अफ्रीका घूमने के लिए गए थे, वहां समंदर में पानी की तेज़ लहरों को देखकर डरने का नाटक करते हुए फनी फोटो ले, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पे वायरल हो गई.
2. शाहिद कपूर और मीशा कपूर
शाहिद कपूर को जब भी शूटिंग से समय मिलता है , तो वह अपनी फैमिली के साथ बिताना पसंद करते है. वे उस क्वालिटी टाइमकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जब मीशा छोटी थी, तो शाहिद ने एक फनी फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की थी, इस फोटो में मीशा और शाहिद दोनों हो बहुत क्यूट लग रहे हैं.
3. अनिल कपूर और सोनम कपूर
बॉलीवुड के यंग हीरो अनिल कपूर तीन बड़े हो चुके बच्चों के पिता हैं. उनके बच्चे करियर में सेट पूरी तरह से सेट हो चुके हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता हैं वे अपने बच्चों के समय जरूर बिताते हैं.हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मलंग के प्रीमियर पर अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ आये थे. इवेंट में अनिल और सोनम का एक ऐसा फनी फोटो इंटरनेट पर वायरल हुआ,जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया.
4. आमिर खान और इरा खान
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जानेवाले आमिर खान अपने काम में चाहे कितने भी बिज़ी क्यों नहीं हो, अपने बच्चों के लिए समय निकालना कभी नहीं भूलते हैं. आमिर खान के तीन बच्चे हैं. व्यस्त होने के बावज़ूद वे उनके लिए बच्चों के लिए समय ज़रूर निकलते हैं. इतना ही नहीं, आमिर खान अपनी बेटी इरा के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताते हैं. कुछ समय पहले पिता आमिर खान और बेटी इरा का इंटरनेट पर एक फनी फोटो वायरल हुआ था , जिसमें दोनों मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे थे. दोनों का यह फोटो बहुत फनी था,जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया.
5. सनी देयोल और करनवीर देयोल
रियल लाइफ में सनी देयोल बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करते हैं. लेकिन असल जीवन में अपनी फैमिली के साथ उतनी मस्ती करते हैं. जब भी सनी अपने काम से फ्री होते हैं, तो घर पर बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं. सनी दयाल के दो बेटे हैं और वे उनके साथ बहुत अधिक समय बिताते हैं.
6. सैफ अली खान और सारा अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बच्चे हैं. सैफ अली खान की पहली शादी से दो बच्चे- सारा अली और इब्राहिम अली खान है. पहली पत्नी से तलाक लेले के बाद उनहोंने दूसरी शादी करीना कपूर से की. सुदृ पानी से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम तैमूर है. सैफ खान की बेटी सारा अली फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में. डेब्यू किया था. सैफ अपने बेटे और दूसरी पत्नी करीना कपूर वके साथ रहते हैं. लेकिन सैफ चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो. वे अपने तीनो. बच्चों के साथ समय बिताते हैं. कुछ साल पहले इंटरनेट पर पिता सैफ और बेटी सारा का बैडमिंटन खेलते हुए एक फोटो वायरल हुए थी, जो दर्शकों को बहुत फनी लगी.
7. शाहरूख खान और अबराम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान बॉलीवुड के सबसे व्यस्तम अभिनेताओं में से एक हैं. शाहरुख खान अपनी फ़िल्मों, विज्ञापनों और दूसरी एक्टिविटीज़ में चाहे भी कितने बिजी क्यों न हो. अपने तीनों बच्चों- सुहाना, आर्यन और अबराम के लिए उनके पास समय ही समय होता है.वक्त मिलने पर कई बार शाहरुख़ बेटी सुहाना के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो अनेकों बार प्यारे अबराम के साथ बच्चे भी बन जाते हैं.
8. अक्षय कुमार और नितारा
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार की गिनती भी सबसे बिज़ी एक्टर्स में होती हैं. लेकिन अक्षय चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो उनके लिए बच्चे सबसे पहले आते हैं. इसलिए तो मौका मिलते ही अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ वॉक पर निकल जाते हैं, खासतौर पर बारिश के बाद. वे नितारा के साथ बैठकर स्टोरीज रीडिंग करते हैं, यहां तक कि बेटी नितारा से पैर पर नेल पेंट भी लगवाते हैं.