गणपति बप्पा मोरया… मंगल मूर्ति मोरिया… श्री गणेश भगवान की स्वागत में चारों तरफ़ गणपति बप्पा की आवाज़ गूंज उठी है. हर कोई श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार गणपतिजी को घर पर विराजमान कर रहे हैं. इस साल यह त्यौहार थोड़ा अलग हो रहा है. महामारी, कोरोना वायरस और लॉकडाउन इन सब के कारण इस त्योहार को थोड़े अलग तरीक़े से मनाने की कोशिश सभी कर रहे हैं. इसमें हमारे फिल्म और टीवी स्टार्स भी अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं. सितारों ने लोगों से ईको फ्रेंडली गणपति यानी मिट्टी के गणपति लाने की गुज़ारिश की, जिससे विसर्जन करने में आसानी हो.
यूं तो हर साल की तरह इस साल सेलिब्रिटी पूरे धूमधाम व जोश के साथ गणपति को नहीं ला पाए, लेकिन सादगी से ही सही ख़ुशी के साथ सभी ने गणेशजी का स्वागत किया.
शिल्पा शेट्टी हर साल नाचते-गाते पूरे धूम-धड़ाके के साथ भगवान गणेशजी को अपने घर पर लाती थीं, पर इस बार उन्होंने सादगी से ही लाया, पर गणपतिजी की सजावट और उनकी आराधना इस कदर की कि देखते ही बनता है. बहुत ही सुंदर ढंग से उन्होंने अपने घर में गणपतिजी को सजाया और स्थापित किया. साथ ही उन्होंने सभी के लिए सुख-समृद्धि की भी कामना की. ऐसी प्रार्थना वैसे हर सितारों ने की. हर किसी ने यही दुआ मांगी कि सभी स्वस्थ रहें.. ख़ुश रहें और सुख-समृद्धि बनी रहे.
राजकुमार राव ने तो गेहूं के आटे और हल्दी से गणपति बप्पा की बहुत ही सुंदर प्यारी-सी मूर्ति बनाई. इससे उन्हें ख़ुद भी अच्छी फीलिंग महसूस हुई कि इस साल वे कुछ अलग तरह से गणपति की पूजा कर रहे हैं और उन्हें स्थापित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ईको फ्रेंडली गणपति के लिए भी लोगों को कहा कि वे कोशिश करें कि ईको फ्रेंडली गणपति बनाएं और उसकी पूजा करें.
कंगना रनौत जो इन दिनों काफ़ी चर्चा और सुर्ख़ियों में रही है. विशेषकर सुशांत सिंह राजपूत के केस में जिस तरह से अपनी बेबाक राय दी है, उसन हर किसी को प्रभावित किया. उन्होंने भी गणपति के साथ की अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए यह प्रार्थना कि पार्वती पुत्र श्रीगणेशजी विघ्न हरे.. सिद्धिविनायक अपनी कृपा बनाए रखेंं...
वैसे इस बार गणपति उत्सव में एक और ख़ास बात देखने मिली. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कईयों ने उनके पुराने फोटो, जो गणपति बप्पा के साथ के हैं शेयर किए और सुशांत को न्याय मिले इसके लिए प्रार्थना की. सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के भगवान गणेश के साथ के कई तरह की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
माधुरी दीक्षित ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैप्पी गणेश चतुर्थी कहते हुए अपनी पारिवारिक ख़ूबसूरत लम्हों का गणपति के साथ का कोलाज बनाकर शेयर किया. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देने के साथ इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि जल्दी ही हम इस महामारी से उबर जाएंगे और सब कुछ अच्छा हो जाएगा.
अमिताभ बच्चन ने लालबाग गणपति के अपने दर्शन की तस्वीर को साझा किया. गणपति बप्पा से हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की सभी के लिए. अनुपम खेर ने भी गणपति की सुंदर तस्वीर के साथ सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दीं.
इस बार कई सितारों ने अपने हाथ से गणपति बनाई, यह टैलेंट भी लोगों को दिखाया. इसमें गुरमीत चौधरी, रित्विक धनजानी, करण वाही विशेष तौर पर रहे.
गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना बनर्जी जो कि ख़ुद भी एक बेहतरीन अदाकारा है ने अपनी पति की इस हुनर का गर्व महसूस करते हुए उनकी तस्वीरें शेयर की. गुरमीत ने भी अपने प्यारे पेट पाब्लो के साथ गणपतिजी की प्रतिमा को दिखाया कि किस तरह से मैंने उसे एक अलग रूप और रंग दिया है. रित्विक धनजानी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणपति बनाने की वीडियो को शेयर किया, साथ ही अपनी तस्वीरें भी साझा की.
नील नितिन मुकेश ने अपने घर में सितारों से सजी सुंदर गणपति की मूर्ति लाई. वैसे वे कल ही मूर्ति ले आए थे. आज उन्होंने घर में पूरे सजावट करके मूर्ति की आरती के साथ लोगों को दिखाया. उनका कहना था कि पिछले 27 साल से नितिन मुकेश के नाम उनके घर में गणपति आ रही है और वे हर साल जोश, उमंग-उत्साह से गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं. उनकी पूजा-अर्चना और आराधना करते हैं. और इस साल भी उन्होंने भगवान गणेश को घर पर स्थापित किया.
उभरती अदाकारा अनन्या पांडे ने गणपति के साथ की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने पिता चंकी पांडे, मां और बहन के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर किया. उन्होंने बहुत ही आकर्षक तरीक़े से गणपति बप्पा को फूलों से सजाया था.
करीना कपूर ने भी अपने लाडले बेटे तैमूर की तस्वीर गणपति बप्पा के साथ शेयर की. तैमूर ने अलग ढंग से बॉक्सेस से गणपति बनाया था. नन्हे तैमूर ने अपने तरीक़े से गणपति बाबा का स्वागत किया है. साथ ही करीना ने सभी को शुभकामनाएं दी.
संजय कपूर ने सिद्धिविनायक मंदिर की गणेश भगवान की आरती की वीडियो साझा की और एक तरह से गणेश भक्तों को अनमोल तोहफ़ा ही दे दिया. आज के दिन सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन जो करने मिले. गणपति बप्पा का एक अद्भुत रूप देखने मिला. उन्होंने भी सभी के लिए प्यार और ख़ुशियों की कामना की.
सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ गणपति की पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीरें साझा की और सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी.
सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल और अपने पेट डॉगी के साथ घर पर एक छोटे से प्यारे से गणपति के साथ की तस्वीरें शेयर की और प्रार्थना की.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने निश्चल मन से यह प्रार्थना की कि जाने अनजाने में उन्होंने किसी का दिल दुखाया हो, तो वे इसके लिए क्षमा चाहते हैं. उन्होंने सच्चे मन से गणपति की आराधना और पूजा की.
अंकिता लोखंडे ने भी थ्रोबैक यानी पिछले साल के अपने गणपति के समय की तस्वीरों को शेयर किया और गणपति बप्पा से प्रार्थना की. साथ ही इस साल गणेशजी को घर ला, सुशांत सिंह राजपूत के लिए विशेष प्रार्थना की. बप्पा साथ अपने गहरे संबंध को भी याद किया.
इस बार पिछले साल की सिलेब्रिटीज के गणपति बप्पा के साथ की तस्वीरें भी ख़ूब वायरल हो रही हैं. इसमें कई फिल्मी और टीवी के सितारे गणपति बप्पा के साथ की अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं.
कईयों का कहना था कि कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के चलते वे इस बार गणपति को घर पर ना लाने का निर्णय लिया है. अव्यक्त रूप से टीवी के ज़रिए सब पूजा-आरती कर रहे हैं. हर कोई कोशिश कर रहा है एक-दूसरे को सहयोग दें, इसीलिए बहुत सारे सितारों ने इस बार अपने घर में गणपति नहीं लाई. सभी को शुभकामनाएं दी और और यह ख्वाहिश भी रखी कि अगले साल जोर-शोर और पूरे उमंग-उत्साह के साथ गणपति बप्पा को घर ज़रूर लाएंगे.
मनीष पॉल की बेटी ने भी मिट्टी से बहुत प्यारी-सी गणपतिजी की प्रतिमा बनाई, जो बहुत आकर्षक और अद्भुत है.
इसी तरह रवि किशन, करिश्मा तन्ना, दीया मिर्जा, राजीव ठाकुर, चारू आसोपा, समीरा रेड्डी, देवलीना, हिना खान, आहना कुमरा, शेफाली शाह, डेलनाज ईरानी, विकास कलंत्री, सनी सिंह, रोहित रॉय, सोनू सूद, टीना दत्ता, एकता कपूर, गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी, गौतम रोडी, वत्सल सेठ, ईशिता दत्ता, कुशल टंडन आदि सितारों ने गणपति की शुभकामनाएं दी और श्रीगणेश के साथ अपनी ख़ूबसूरत फोटो को शेयर किया.
सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आइए, आज गणेश चतुर्थी पर फिल्मी सितारों के विभिन्न तरह के गणपति के साथ की तस्वीरों को देखते हैं…
गणेश चतुर्थी स्पेशल: फिल्म व टीवी स्टार ने इस तरह गणपति का स्वागत किया.. देखें तस्वीरें… (Ganesh Chaturthi Celebration: Film And TV Stars Urge Fans To Have Eco-Friendly Celebrations, See Photos)
Link Copied