गौहर खान और ज़ैद दरबार (Zaid Darbar and Gauahar Khan) पिछले महीने ही प्राउड पैरेंट्स बने हैं. पिछले 10 मई को कपल ने बेबी बॉय को वेलकम (Gauahar Khan welcomes baby boy) किया था और फिलहाल अपनी पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं. लेकिन कपल ने अब तक अपने लाडले का चेहरा रिवील नहीं किया था. लेकिन अब उनका बेटा एक महीने का हो चुका है. इस मौके पर पहली बार उन्होंने बेबी की पहली तस्वीर शेयर (Gauahar Khan shares first pic of son) की है, साथ ही बेटे के नाम का भी एलान (Gauahar Khan reveals son's name) कर दिया है. गौहर खान की ये फैमिली फोटोज़ को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. फैंस उन पर जीभर कर प्यार लुटा रहे हैं.
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फैमिली पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में गौहर ज़ैद ने अपने जिगर के टुकड़े को अपने हाथों में पकड़ा हुआ है और उसकी तरफ देख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है. रेड एंड वाइट दर की ड्रेस में उनका बेबी बेहद क्यूट लग रहा है.
ये तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम जेहान रखा है. कैप्शन में कपल ने लिखा- "हमारा जेहान, हमारे लिटिल वन का नाम रिवील कर दिया है. माशाअल्लाह वो एक महीने का हो गया है. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. उसे आप सभी की काउंटलेस दुआओं की ज़रूरत है. आप सभी से गुजारिश है कि हमारी नन्हीं जान की प्राइवेसी इसी तरह बनाए रखें. ये हमारी जान है. आप सभी को ज़ेहान की ओर से प्यार."
फैंस और सेलेब्स गौहर के इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और लिटिल प्रिन्स पर खूब सारा प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी दोनों के पोस्ट पर कमेंट किया है. माही विज ने लिखा, 'हैलो मेरे राजकुमार.' वहीं सौंदर्या शर्मा ने उन्हें 'कपकेक' कहा. इसके अलावा दीपिका कक्कड़, करणवीर वोहरा, सुगंधा मिश्रा समेत कई और सेलेब ने भी नन्हें जेहान पर प्यार बरसाया है.
बता दें गौहर खान और ज़ैद दरबार ने 10 को को बेटे को वेलकम किया था और सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुएइख था, 'यह एक बेबी बॉय है, सलाम उ अलैकुम हमारी दुनिया, हमारी खुशी का बंडल. 10 मई 2023 को हमें एहसास हुआ कि वास्तव में खुशी का क्या मतलब है. हमारा बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है."