Close

क्रिसमस के दिन होगा गौहर खान और जैद दरबार का निकाह, वेडिंग कार्ड की फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी खुशखबरी (Gauhar Khan To Tie a Knot With Beau Zaid Darbar This Christmas, Actress Shares Her Wedding Card Pic)

बिग बॉस फेम गौहर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जी हां, गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह पढ़ने जा रही हैं. इसके लिए कपल ने बेहद ही खास तारीख भी चुनी है. दरअसल, गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ क्रिसमस के दिन शादी करने जा रही हैं और यह खुशखबरी खुद गौहर खान से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर करने के लिए गौहर खान ने अपने मंगेतर जैद के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों के साथ वेडिंग कार्ड की फोटो पोस्ट की है. बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है.

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते गौहर-जैद की शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल को चुना है, लेकिन शादी से पहले कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए पुणे पहुंचा. उन्होंने प्री-वेडिंग शूट के लिए पुणे के जाधवगढ़ होटल को फाइनल किया था. दरअसल, गौहर की ख्वाहिश थी कि उनका प्री-वेडिंग फोटोशूट किसी रॉयल जगह पर हो, इसलिए उन्होंने इस लोकेशन को चुना.

Gauhar Khan And Zaid Darbar

गौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह रेड और गोल्डन कलर के डिजाइनर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि जैद ने कुर्ता-पायजामा पहना है और इसके साथ उन्होंने हाफ जैकेट कैरी की है. यह कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट में बेहद खूबसूरत लग रहा है. गौहर ने इन तस्वीरों के साथ अपने वेडिंग कार्ड की तस्वीर भी शेयर की है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि हम शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक बहुत खूबसूरत सफर पर जा रहे हैं. मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए हम इस खास दिन को सिर्फ अपने परिवार के साथ एक छोटे से जश्न के तौर पर सेलिब्रेट करेंगे. यह भी पढ़ें: हिना खान बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और फैमिली के साथ मालदीव में मना रही हैं वेकेशन, फोटोज़ हुई वायरल (TV Actress Hina Khan Maldives Holiday, Shares Pictures With Parents And Boyfriend Rocky Jaiswal)

Gauhar Khan And Zaid Darbar

आगे गौहर ने लिखा है कि हमें आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है. आपसे मिल रहे लगातार सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं. गौहर ने अपने पोस्ट की आखिरी लाइन में लिखा है- हम चाहते हैं कि हर किसी को अपना सोलमेट मिले, इसके साथ ही उन्हें वह वजह भी मिले कि कैसे उसे प्राप्त किया जा सके. बता दें कि कुछ दिन पहले ही गौहर खान ने फोटो शेयर करके बताया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से सगाई कर ली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स बधाई देते दिखे थे.

Gauhar Khan And Zaid Darbar

जानकारी के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में 22 दिसंबर से शुरू होंगी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के परिवार के परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. शादी की तमाम रस्मों को अदा करने के बाद गौहर और जैद का निकाह 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन होगा. बता दें कि गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद के साथ कुछ दिन पहले दुबई में वेकेशन एन्जॉय करने भी गई थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

Gauhar Khan And Zaid Darbar

बहरहाल, अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से 12 साल बड़ी हैं, लेकिन गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसे गलत करार देते हुए कहा कि वह जैद से सिर्फ कुछ साल ही बड़ी हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उम्र के इस अतंर से दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता. गौहर कहती हैं कि यह कहना बहुत आसान है कि रिलेशनशिप में उम्र का फासला दिक्कतों का कारण बन सकता है, लेकिन मुझे और जैद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए हमारे रिलेशनशिप में उम्र को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.

Gauhar Khan And Zaid Darbar

गौहर की मानें तो वह जैद जैसे एक नेक शख्स से कभी नहीं मिली. जैद से मिलने के बाद उन्हें वे बहुत अच्छे लगे, इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे. जैद का भी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं था और न ही उन्होंने यह सोचा था कि वह कभी किसी को प्रपोज़ भी करेंगे. गौहर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात के एक महीने बाद ही जैद ने उन्हें प्रपोज़ कर दिया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस में रूबीना दिलैक का बड़ा ख़ुलासा, अभिनव शुक्ला से होनेवाला था तलाक़, शो में आकर अपने रिश्ते को दिया एक लास्ट चांस! (Bigg Boss 14: Rubina Dilaik Reveals She And Abhinav Shukla Were About To Get Divorced)

Gauhar Khan And Zaid Darbar

बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान के साथ गौहर खान का नाम जुड़ चुका है. खबरों के अनुसार, साल 2003 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका और दोनों के रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए. साजिद खान के बाद गौहर का नाम बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ा, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया.

Gauhar Khan

गौरतलब है कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं और बिग बॉस सीजन 14 के शुरुआत में भी घर के भीतर उन्होंने सीनियर बनकर एंट्री मारी थी. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान ने मॉडलिंग के बाद साल 2009 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. गौहर 'इशकजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं.

Share this article