Close

गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई अपने नए ड्रीम होम की झलक, शेयर की घर के हर कोने की झलक, लिखा, ‘आरोहणम… नई शुरुआत… नई ऊंचाई’ (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee shares glimpse of her new dream home, Writes- Arohanam… A new beginning… A higher rise)

टीवी की पॉपुलर गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Gopi Bahu Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में अपना ड्रीम होम खरीदा है. पति शाहनवाज शेख (Shanwaz Shaikh) और बेटे जॉय (Joy) के साथ उन्होंने अपने ड्रीम घर में एंट्री भी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए घर में पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ गृह प्रवेश पूजा (Gopi Bahu Grih Pravesh Pooja) की थी, गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें शेयर करके उन्होंने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर भी की थी.

Devoleena Bhattacharjee

अब गोपी बहू ने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने घर की झलक (Devoleena Bhattacharjee shares glimpse of her new dream home) दिखाई है. उन्होंने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर करके अपने ड्रीम होम का कोना कोना फैंस को दिखाया है. 

Devoleena Bhattacharjee

देवोलीना ने नए घर की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितने प्यार से घर को सजाया है. फैंस को उनके घर की जो सबसे अच्छी बात लगी, वो है उनके घर में देवी देवताओं को स्थान दिया गया है.

Devoleena Bhattacharjee

लिविंग रूम में बड़े से सोफे के पीछे श्रीकृष्ण की गोपिकाओं संग पेंटिंग लगाई गई है. इस पेंटिंग के आगे सोफे पर बैठकर देवोलीना ने पति शाहनवाज संग पोज़ देती नज़र आ रही हैं.

Devoleena Bhattacharjee

इसके अलावा देवोलीना ने घर के मंदिर की तस्वीर भी शेयर की है, जिसके सामने कलश रखा हुआ है.

Devoleena Bhattacharjee

घर के खूबसूरत इंटीरियर की झलक भी देवोलीना ने शेयर की है. इस पोस्ट के साथ देवोलीना ने कैप्शन में लिखा है, "आरोहणम... नई शुरुआत... नई ऊंचाई... हमारा घर हमेशा के लिए."

Devoleena Bhattacharjee

फैंस अपनी फेवरेट गोपी बहू के घर की झलक देखकर खुश हो गए हैं. फैंस हार्ट इमोजी शेयर करके और कमेंट करके देवोलीना पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं.

Devoleena Bhattacharjee

बता दें कि 6 दिसंबर को देवोलीना ने पति, बेटे और पेट डॉग के साथ गृह प्रवेश की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें देवोलीना हवन करती, किचन में पूजा करती, सिर पर कलश लेकर घर में प्रवेश करटी नज़र आई थीं. उनके पति हाथों में भगवान की मूर्ति थामे हुए थे और घर की नजर उतारने के लिए आरती करते दिखाई दिए थे.

Devoleena Bhattacharjee

Share this article