सोशल मीडिया पर ये खबर आग की यह फैल रही है कि शादी के 37 साल बाद गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से तलाक (Divorce ) लेने जा रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं, लेकिन अभी तक इस बारे में न तो गोविंदा की तरफ से कोई बयान आया है और न ही उनकी पत्नी सुनीता ने इस पर कोई ऑफिसियल बयान जारी किया है.

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की गलियों में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट चल रही है. और अब ऐसी खबर आ रही है कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता से तलाक लेने जा रहे हैं. उनका रिश्ता अब स्टेज पर दम तोड़ रहा है. इसलिए अब दोनों अपनी 37 साल पुरानी शादी को तोड़ रहे हैं.

पिछले कुछ समय से सुनीता आहूजा लगातार इंटरव्यू दे चुकी हैं. इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के कई राज खोले हैं, इन राज का खुलासा करते हुए सुनीता ने कहा कि अब वे एक साथ एक घर में नहीं रहते हैं. मजाक-मजाक में सुनीता ने गोविंदा के अफेयर का भी खुलासा किया.

मीडिया से मिली खबर के अनुसार ये पता चला है कि गोविंदा और सुनीता के शादीशुदा रिश्ते में दरार आने का कारण 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस. जिसके साथ गोविंदा का अफेयर चल रहा है. लेकिन अभी तक इस अफवाह पर गोविंदा और सुनीता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. और न ही कोई ऑफिसियल बयान आया है.

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले गोविंदा के पैर पर गोली लगी थी, उस भी ये बात सामने आई थी कि दोनों पति पत्नी अलग रहते हैं

अफवाहों के गरम बाजार में एक रेडिट यूजर ने लिखा है कि गोविंदा का तलाक होने वाला है. वैसे भी सुनीता ने अपने हाल के इंटरव्यूज में ये हिट दे दिए हैं कि गोविंदा का अफेयर चल रहा है. वे फ्लैट में रहती हैं और गोविंदा बंगले में. उनके रूटीन और शेड्यूल भी बिलकुल अलग हैं.

उस इंसान के साथ रहना कितना मुश्किल होता है, जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया हो. जिसकी मां और परिवार की केयर करने में अपनी जिंदगी लगा दी और उम्र के इस पड़ाव पर आकर वो छोड़ दे.

रेडिट की पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक कमेंट करते हुए लिखा है कि हो न हो, जरूर सुनीता ने इन दोनों को रेंज हाथ पकड़ा होगा. दूसरे ने लिखा है - अब हमें समझ में आया कि गोविंदा के पैर में गोली कैसे लगी.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी. उनके दो बच्चे है टीना और यशवर्धन. सुनीता बच्चों के साथ रहती हैं और गोविंदा अलग रहते हैं.