विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पिता शाम कौशल Vicky Kaushal's Father Sham Kaushal) भी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. वो मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं. शाम कौशल के दोनों बेटे विक्की कौशल और सनी कौशल इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं. विक्की कौशल और सनी कौशल (Sunny Kaushal) की एक्टिंग के तो लोग दीवाने हैं ही, उनकी फैमिली खासकर उनके मम्मी पापा की सिम्पलीसिटी देखकर वो उनके कायल हो जाते हैं. अब शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो (Vicky Kaushal's Father Sham Kaushal's shares video) शेयर किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनके दोनों बेटे करियर में अच्छा क्यों कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए ईश्वर का आभार भी व्यक्त किया है. वीडियो में शाम कौशल कहते हैं, "काफी समय से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने ऐसा क्या किया है कि भगवान मेरे दोनों बच्चों पर मेहरबान है. तो मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है मैंने कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तो किया नहीं. न कोई प्लानिंग की न कुछ ऐसा किया. पर कुछ बातें जो मेरे दिमाग में आईं वो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं."

शाम कौशल ने आगे कहा, "मुझमें एहसानमंदी बहुत है. 45 साल पहले जब मैं मुम्बई आया, अपनी जर्नी शुरू की तो मैं उन सबका बहुत शुक्रगुज़ार हूं जो मुझे मुम्बई लेकर आए, मेरी हेल्प की. काम दिलाने में, फिनांशली, वो एक एक मोमेंट, एक एक का चेहरा मुझे याद है. उन सबके हाथ जोड़ते रहता हूँ, उनके लिए दुआ करता रहता हूं. तो मुझे लगता है कि उस gratitude ने मेरा मन बहुत साफ रखा और बहुत हेल्प किया. "

उन्होंने कहा कि थैंक यू और सॉरी इस दुनिया के बेस्ट शब्द हैं. " दूसरी बात ये कि मैं बहुत बोलता रहता हूँ थैंक यू सॉरी. मेरा मानना है कि हम जितना ज्यादा थैंक यू सॉरी बोलेंगे उतना अच्छा है. कभी कभी बिना ज़रूरत के भी थैंक यू सॉरी बोल देना चाहिए. मैं थैंक यू और सॉरी में बहुत विश्वास करता हूँ. कभी सेट पर भी गुस्सा हो जाता हूं तो बाद में उन लोगों को गले लगाकर सॉरी बोल देता हूँ. कोई कुछ भी अच्छा करता है तो उसे थैंक यू बोल देता हूं."

शाम कौशल ने वीडियो में आगे कहा, "तीसरी बात ये कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा. न बुरा बोला न किसी का बुरा किया. तो मुझे लगता है सबकी दुआएं बददुआएँ लगती हैं. जैसी वाइब्स आप भेजते हो वही मल्टीप्लाई होकर आपके पास आती हैं. मैं दूसरों के बारे में अच्छा सोचता हूँ, अच्छा बोलता हूँ तो मेरे साथ बुरा हो ही नहीं सकता. दूसरे के बच्चों के बारे में भी मैं अच्छा सोचता हूँ, उनको ब्लेसिंग देता हूँ कि वो अच्छा करें, तरक्की करें, तो वही वाइब्स मल्टीप्लाई होकर मेरे बच्चों की लाइफ में आ रही हैं. तो ऐसी कोई मुश्किल चीज़ मैंने नहीं की है. बस सिम्पलीसिटी, ग्रेटिट्यूड, दूसरों के बारे में अच्छा सोचो, सबके लिए प्रार्थना करो, वही आपकी लाइफ में पलटकर आएगा." वीडियो के आखिर में शाम कौशल ने एक बार फिर सबकी खुशी और बेहतरी के लिए दुआ की है.

शाम कौशल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. लोगों को उनकी सादगी बहुत पसंद आ रही है और उनकी विनम्रता को लोग सलूट कर रहे हैं और विक्की और सनी कौशल को लकी बता रहे हैं कि उन्हें उनके जैसे पापा मिले.