आज हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती पर अवसर चलिए हम आपको मिलवाते हैं उन एक्टर्स से जिन्होंने टीवी और फिल्मों में हनुमान जी का किरदार निभाया.
दारा सिंह
दारा सिंह ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने बड़े और छोटे परदे पर अनेक बार हनुमान जी का किरदार निभाया. पहलवान और अभिनेता दारा सिंह ने पहली बार 1976 में बनी एक फिल्म में बजरंगबली का रोल अदा किया था. फिर दारा सिंह ने 1997 में बनी फिल्म लव कुश में और रामानंद सागर के टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमान की भूमिका निभाया था.
देवदत्त नागे (आदिपुरूष)
साल 2023 में आई ओम राउत की मैथालॉजिकल एक्शन फिल्म आदिपुरुष में एक्टर देवदत्त नागे ने बजरंग बली का रोल अदा किया था. इस फिल्म में उनके सीन्स की सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर सराहना की थी.
विंदू दारा सिंह (जय वीर हनुमान)
न केवल दारा सिंह बल्कि उनके बेटे विंदू दारा सिंह को भी हनुमान का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी मिली. साल 1995 में विंदू ने टीवी धारावाहिक जय वीर हनुमान में लीड रोल निभाया था.
दानिश अख्तर सैफी (सिया के राम)
निखिल शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किए गए सीरियल सिया के राम में दानिश ने हनुमान जी का रोल निभाया था. दर्शकों ने उनके एक्टिंग की खूब सराहना की.
निर्भय वधवा (श्रीमद रामायण)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले श्रीमद रामायण में हनुमान की भूमिका निर्भय वधवा ने अदा की. इस रोल के लिए दर्शकों को उनकी बॉडी लुक बेहद पसंद आया था.
एकाग्रा द्विवेदी (कहत हनुमान श्री राम)
कहत हनुमान श्री राम में बाल हनुमान का रोल निभाने वाले छह वर्षीय क्यूटी पाई एकाग्र द्विवेदी ने अपनी मासूमियत से दशकों की खूब वाहवाही लूटी.