Close

वीडियो (VIDEO): हैप्पी बर्थडे दादामुनी (Happy Birthday Dadamuni)

दादामुनी यानी अशोक कुमार का आज जन्मदिन है. 13 अक्टूबर 1911 को जन्मे दादामुनी को हिन्दी फिल्मों का पहला एंटी हीरो कहा जा सकता है. जब ऐक्टर्स हीरो के रूप में अपनी इमेज बनाने में लगे हुए थे, तब अशोक कुमार ने ट्रेंड से हटकर एंटी हीरो की भूमिका निभाई. अशोक कुमार ने साल 1987 के बाद से अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया था. भाई किशोर कुमार की मृत्यु दादामुनी के जन्मदिन पर ही यानी 13 अक्टूबर 1987 को हुई थी, उस वक्त अशोक कुमार 76 साल के थे. वह अपने भाई किशोर के बेहद क़रीब थे, उन्हें बहुत चाहते थे. दादामुनी हमारे बीच आज भले ही न हों, लेकिन उनकी यादगार फिल्में हैं. आइए, उनकी कुछ फिल्मों के गाने देखें. फिल्म- अछूत कन्या (1936) https://youtu.be/ABth5XKNoyE फिल्म- आशिर्वाद (1968) https://youtu.be/TcLrPIE_18o फिल्म- हावड़ा ब्रिज (1958) https://youtu.be/fq2MJUo0KkQ फिल्म- चलती का नाम गाड़ी (1958) https://www.youtube.com/watch?v=xlbAlfzIPo0 फिल्म- झूला (1941) https://youtu.be/RtthfgNa7YY

Share this article