Close

हैप्पी बर्थडे- टीवी के इस राम के मन में भी बसे हैं भगवान राम ! ( Happy Birthday Gurmeet Choudhary)

टीवी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़नेवाले एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का नाम ऐसे चंद खुशनसीबों में शुमार है जिन्हें ज़िंदगी ने नाम, प्यार, पैसा और खुशियों से नवाजा़ है. लेकिन गुरमीत को ये सारी चीज़ें इतनी आसानी से नहीं मिली हैं, इन चीजों को पाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है.
22 फरवरी 1984 को जन्में गुरमीत चौधरी वैसे तो बिहार के भागलपुर से ताल्लुक रखते हैं. कहा जाता है कि गुरमीत दिल से भी एक नेक इंसान हैं और असल ज़िंदगी में भी उनके दिल में भगवान श्रीराम बसे हुए हैं. इतना ही नहीं वो भगवान राम के आदर्शों पर चलने की हर मुमकिन कोशिश भी करते हैं.  गुरमीत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस बेहद खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Happy Birthday Gurmeet Choudhary
इन दिनों गुरमीत जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' की शूटिंग में बिजी हैं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो आपके दिल को जीत लेगा. शूटिंग के दौरान गुरमीत को एक साधारण से परिवार से मिलने का मौका मिला. इस परिवार से मिले प्यार और सम्मान ने उन्हें इस परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए मजबूर कर दिया. पंजाब के इस परिवार के साथ उन्होंने न सिर्फ खाना खाया बल्कि खाना बनाने में उनकी मदद भी की और हमेशा उनका साथ देने का वादा किया.
 इससे कुछ समय पहले गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना मुखर्जी ने दो बच्चियों पूजा व लता को गोद लिया था. दोनों बच्चियों को गोद लेकर पति-पत्नी दोनों ही मानसिक तौर पर काफी सुकून महसूस कर रहे हैं. गोद लेकर उन्होंने न सिर्फ उन बच्चियों को एक अच्छी परवरिश देने का ज़िम्मा उठाया बल्कि दूसरों के लिए एक मिसाल भी पेश की है.
गुरमीत चौधरी किसी भी काम को पूरी शिद्दत से अंजाम देते हैं और तब तक उस काम में जी जान से जुटे रहते हैं जब तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल जाती. गुरमीत अपनी पत्नी देबिना के बिना खुद को अधूरा महसूस करते हैं, उन्हें अपनी पत्नी में एक ऐसी दोस्त दिखाई देती है जिससे वो अपने दिल की हर बात कह सकते हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है जो किसी भी रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए ज़रूरी है.
गुरमीत चौधरी ने छोटे पर्दे के शो 'रामायण' से अपने करियर की शुरूआत की थी, उसके बाद उन्होंने कई शो किए.  छोटे पर्दे के अलावा उन्होंने साल 2015 में महेश भट्ट की फिल्म 'खामोशियां' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. इसके अलावा 'वजह तुम हो' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में भी वो नज़र आ चुके हैं. टीवी और फिल्मों के अलावा 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे  कई रियालिटी शोज़ में भी गुरमीत हिस्सा ले चुके हैं.
[amazon_link asins='B0772QSZQX,B07548VWMJ,B00OXR3U26,B0754751Z3' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='']

Share this article