जेनिफर विंगेट अपनी ख़ूबसूरती, बोल्ड और आकर्षक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो, भारतीय परिधान हो या फिर इंडो-वेस्टर्न जेनिफर हर लिबास में लाजवाब लगती हैं. अपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ सशक्त अभिनय से उन्होंने लोगों में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है.
सरस्वतीचंद्र, बेहद, बेपनाह जैसी टीवी सीरियल्स ने उन्हें एक नई पहचान दी. आज भी उनके किरदार चाहे जोया हो, चाहे माया हो.. लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. आइए, आज उनके जन्मदिन पर तस्वीरें के ज़रिए उनके बिंदास अंदाज़ और लाजवाब ख़ूबसूरती से रू-ब-रू होते हैं…
Link Copied