- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
BB 13: Happy Birthday शहनाज गिल,...
Home » BB 13: Happy Birthday शहनाज...
BB 13: Happy Birthday शहनाज गिल, जानिए पंजाब की कैटरीना के बारे में अनकही बातें (Happy Birthday Shehnaaz Gill: Lesser Known Facts About The Punjab Ki Katrina)

By Shilpi Sharma in TV , Entertainment
बिग बॉस 13 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक शहनाज गिल उर्फ पंजाब की कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है. बिग बॉस में उन्हें इंटरटेंमेंट क्वीन के रूप में जाना जाता है. घर के अंदर इतने जाने-माने चेहरे होने के बावजूद शहनाज ने खुद की अलग पहचान बनाई है. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमेस्ट्री बहुत पसंद की जा रही है. सोशल मीडिया पर सिडनाज के फैन्स लाखों में हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज उर्फ सना का आज बर्थडे है. शहनाज का जन्म 27 जनवरी 1993 को हुआ था. आज शहनाज के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प व अनकही बातें बता रहे हैं.
- शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में 2015 में की थी और शिव दी किताब गाने के साथ डेब्यू किया. उसके बाद उन्हें माझे दि जट्टी, नो डाउट बेबी जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया.
- हालांकि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट शहनाज का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन वास्तव में शहनाज फिटनेस फ्रीक हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर सेक्सी व हॉट पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं.
- शहनाज गिल अपनी मां परमिंदर बदेशा और अपने भाई शहबाज सिंह बदेशा ने बहुत करीब हैं.
- बिग बॉस के घर में आने से पहले शहनाज ने शरगुन मेहता के साथ पंजाबी फिल्म काला शा काला में काम किया था. इस फिल्म के साथ शहनाज ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
- शहनाज ने अपनी पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी में की है और वे कॉमर्स में ग्रैजुएट हैं.
- शहनाज सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि अच्छी गायिका भी है. हाल ही में उनका गाना वेहम रिलीज़ हुआ. उस दौरान वे बिग बॉस के घर में ही थी. इस गाने में 20 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
- शहनाज गिल एक बहुत अच्छी इंटरटेनर है और उसकी पुष्टि उन्होंने घर के अंदर स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट परफॉर्म करके दे दी.
- अब यह जन्मदिन शहनाज के लिए कितना खास होगा, क्या वे ट्रॉफी जीत जाएंगी, यह आनेवाला वक्त ही बताएगा. हमारी ओर से शहनाज को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः BB 13: रश्मि, पारस, शेफाली, विशाल, आसिम, माहिरा व आरती, इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर? दीजिए अपनी राय (Bigg Boss 13: Vishal , Arti, Shefali, Paras, Asim , Mahira , And Rashami , Who Will Be Eliminated This Week)