Close

Happy Birthday सोनम कपूर, पॉकेटमनी के लिए वेट्रेस तक बनीं, जानिए सोनम से जुड़ी कुछ ऐसी ही अनकही बातें (Happy Birthday Sonam Know Interesting Facts About Her)

आज सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का जन्मदिन (Birthday) है. आज वे अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 9 जून 1985 को बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर हुआ था. हाल ही में सोनम ने शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. उनकी शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद अहूजा से हुई है. Sonam Kapoor Sonam Kapoor वैसे तो सोनम एक स्टारकिड हैं, जिसके कारण उनके बारे में लोगों को बहुत कुछ पता है, लेकिन सोनम के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें है, जो बहुत कम लोग जानते हैं. आइए उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके बारे में कुछ ऐसी ही अनकही बातें जानते हैं.
  1. सोनम को डांस बहुत पसंद है. वे एक ट्रेंड कथक और लैटिन डांसर हैं. Sonam Kapoor
  2. टीनएज से ही सोनम डायबिटीज़ से पीड़ित हैं. यही वजह है कि स्वस्थ रहने के लिए उन्हें हेल्दी भोजन करने के साथ ही रोज़ाना  इंसुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं.
  3. स्टार किड होने के बावजूद सोनम ने पॉकेटमनी के लिए पढ़ाई के दौरान सिंगापुर में वेट्रेस का काम किया है. Sonam Kapoor
  4. 16 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने एंबिशन नामक कविता लिखी थी, जिसे उन्होंने अपने जीवनसाथी को देने का निर्णय किया था.
  5. एक्टिंग करने से पहले सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम किया था. c
  6. ओवरवेट होने के कारण सोनम को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन डेढ़ साल की कोशिश के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए राजी कर लिया. Sonam Kapoor
  7. फिल्म में डेब्यू के बाद सोनम ने पहली बार अपने पैसों से डिज़ाइनर बैग खरीदा. इसके पहले सोनम ने अपने पैरेंट्स के पैसों से कभी डिज़ाइनर आइटम्स नहीं खरीदा था. Sonam Kapoor
  8. फिल्मों में प्रवेश करने से पहले सोनम का अफेयर डच लड़के से था. जिससे बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
  9. फिल्म आयशा की शूटिंग के दौरान सोनम की अपने को-स्टार अभय देयोल से साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उनके साथ भविष्य में कभी काम न करने का फैसला किया.
  10.  सोनम बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की कज़िन हैं. सोनम की मां सुनीता कपूर सिंधी है और उनका रिश्ता रणवीर सिंह के परिवार से जुड़ा है.
  11. सोनम को एक्रोफोबिया (ऊंचाई से डर) था, जिस पर उन्होंने न्यूजीलैंड में स्काईडाइविंग करके काबू पा लिया.
  12. सोनम को किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है. उन्हें कंरेट अफेयर्स व पॉलिटिक्स की भी अच्छी जानकारी है. Sonam Kapoor
  13. सलमान ख़ान स्टारर फिल्म प्रेम रतन धन पायो सोनम की सबसे ज़्यादा पैसे कमानेवाली फिल्म थी.
  14. फिल्म नीरजा में सोनम की एक्टिंग को बहुत सराहा गया. इस फिल्म को दर्शकों व क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला.

Share this article