अर्जुन कपूर एक ज़िम्मेदार बेटे, स्नेहमय भाई और प्यार से भरे प्रेमी की भूमिका अब तक बख़ूबी निभाते आ रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर जहां बहनों अंशुला और सोनम ने लगाव और स्नेह से भरपूर बधाई दी, तो वहीं गर्लफ्रेंड मल्लिका अरोड़ा ने प्यार में डूबा मुबारकबाद दिया.
आज अर्जुन के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी कई कहीं-अनकही बातों को जानने की कोशिश करेंगे. वैसे उनकी बहन अंशुला ने उन्हें एक बहुत ही प्यारा भावनाओं से ओतप्रोत कह सकते बातें लिखते सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने भाई अर्जुन को अपना सब कुछ बताया.
उन्होंने भाई-बहन की रिश्तों की ख़ूबसूरती को प्यार में समर्पित छोटी छोटी बातों का ज़िक्र किया. इस रिश्ते को एक नई ऊंचाई दी. वैसे भी अर्जुन कपूर ने एक ज़िम्मेदार और समझदार भाई की भूमिका बख़ूबी निभाई है. जब उनकी मां मोना का देहांत हुआ था, तब अंशुला काफ़ी छोटी थी, तब से आज तक अर्जुन कपूर ने एक भाई नहीं, बल्कि पिता की तरह उनका ख़्याल रखा. उनका हर तरह से साथ दिया. तभी तो अंशुला अपने भाई के लिए भावनाओं से ओतप्रोत ढेर सारी बातें लिख पाई. अर्जुन के बिना उनकी ज़िंदगी में कुछ भी नहीं है. वे उनका आधार है. उनकी मज़बूती है. साथ ही उनके जीने का सबसे बड़ा सहारा है.
वैसे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ की रिश्तों को लेकर भी बहुत सारी बातें होती रहती हैं. फिर भी इन सब बातों को दरकिनार करते हुए वे अपने लव लाइफ को ख़ूब एंजॉय भी करते हैं.
पिछले साल अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर ही दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. फिर खुलकर दोनों पार्टी, इवेंट, अवॉर्ड फंक्शन में खुलकर जाने लगे. वे अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं. माना इस रिश्ते से उनके पिता बोनी कपूर और सलमान ख़ान (आख़िरकार उनकी भाभी थीं) ख़ुश नहीं हैं, पर उन्हें इसकी परवाह नहीं. आज भी उन्होंने अर्जुन की दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया और उन्हें अपना सनशाइन बताया.
आज अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर उनकी चचेरी बहन यानी अनिल कपूर की बेटी सोनम ने भी अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपना सबसे प्यारा भाई और एक अच्छा दोस्त कहा.
- अर्जुन कपूर ने अपने करियर की शुरुआत इश्क़जादे फिल्म से की थी.
- 8 साल के उनके करियर में उन्होंने कई फिल्में कीं, जिसमें टू स्टेट में उनका अभिनय उम्दा था, जो चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित थी.
- मां मोना के देहांत के बाद वैसे अर्जुन अपने पिता बोनी से दूर ही रहते थे. उनकी दूसरी शादी होने और श्रीदेवी के कारण.
- लेकिन श्रीदेवी के देहांत के बाद उनकी सोच व नज़रिया बदला. तब उन्होंने एक ज़िम्मेदार बेटे की तरह अपने पिता को सहारा दिया.
- अपनी दोनों सौतेली बहनें जाह्नवी और ख़ुशी को भी भरपूर प्यार दिया. आज वे इस बात की ख़ुशी भी ज़ाहिर करते है कि उनकी तीनों बहनें अनमोल हैं.
- उनकी दो फिल्में आनेवाली हैं.
- अर्जुन कपूर ने कल हो ना हो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी.
- वाॅन्टेड और नो एंट्री में को-प्रोड्यूसर रहे. ये दोनों उनके पिता बोनी कपूर की थी. फिल्मों से जुड़ी छोटी-छोटी बातें और बैकग्राउंड के पीछे की बारीकियों को उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले से ही जान लिया.
- अर्जुन कपूर ने सोचा ना था कि वे हीरो के रूप में आएंगे, क्योंकि वह काफ़ी मोटे थे. एक समय में उनका वज़न 140 किलो था, लेकिन अपने दृढ़ इच्छाशक्ति, खानपान, वर्कआउट के ज़रिए न केवल अपना वज़न कम किया, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी को भी आकर्षक बनाया.
- इश्क़जादे, गुंडे, तेवर, औरंगजेब, पानीपत आदि फिल्मों में उन्हें काफ़ी पसंद किया गया.
- अर्जुन कपूर आज की तारीख़ में अपने रिश्तों, अभिनय और अपने प्यार इन तीनों को बड़ी संजीदगी से निभाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आइए उनकी बचपन की तस्वीरें, जिसमें वे बहुत गोलू-मोलू, छब्बी दिखते हैं, को देखते हैं…