Close

#HBD: एस. पी. बालसुब्रमण्यम.. सुरों के जादूगर… (Happy Birthday To S. P. Balasubramaniam)

बेहतरीन गायक एस. पी. बालसुब्रमण्यम का आज जन्मदिन है. उन्होंने न जाने कितने सुमधुर कर्णप्रिय गीतों को गाया है. उनकी हर गीत में एक मस्ती, प्यार की खुमारी, कशिश सी रहती है.
श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम यानी एस. पी. साहब ने गायकी के अलावा अभिनेता, संगीतकार, निर्माता, एंकर जैसे तमाम फील्ड को भी छुआ है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं वे.
एस. पी. बालसुब्रमण्यम को उनके क़रीबी एसपीबी और बालु भी कहते हैं. उन्होंने तक़रीबन चालीस हज़ार से अधिक गाने गाए हैं, जो हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल के हैं. 16 भाषाओं में ख़ूबसूरत गीतों को अपनी आवाज़ दी है. उन्हें 6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. 25 बार वे साउथ के नंदी अवार्ड्स से भी सम्मानित हो चुके हैं. तेलुगू फिल्म के तमाम पुरस्कार और सम्मान उन्हें अब तक मिले हैं.
74 वर्षीय बालसुब्रमण्यम ने हर दौर में अपने गाने से बच्चे, युवा और हर जनरेशन को प्रभावित किया. उन्हें लुभाया है. आज उनके जन्मदिन पर ख़ास अपने पाठकों के लिए उनकी चुनिंदा 10 गाने के गीतों की माला हम पेश कर रहे हैं. एस. पी. बालसुब्रमण्यम को मेरी सहेली की तरफ़ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे यूं ही अपनी आवाज़ की ख़ुशबू फ़िज़ा में बिखेरते रहें!..

. P. Balasubramaniam
https://youtu.be/z-vcE-UTc-0
ये हंसी वादियां.. ये खुला आस्मां…
(रोजा)
https://youtu.be/jr_zaN1HWn8
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम…
(साजन)
https://youtu.be/Rq021lXIz9w
मेरे जीवनसाथी प्यार किए जा…
(एक दूजे के लिए)
https://youtu.be/gIODEFkvjTA
पहला पहला प्यार है…
(हम आपके है कौन)
https://youtu.be/MZKZsYk2jJg
साथिया तूने क्या किया…
(लव)
https://youtu.be/9TjXVIR4Fgg
रूप सुहाना लगता है…
(द जेंटलमेन)
https://youtu.be/_7H9RMgyHNQ
आ के तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंदूरी…
(वंश)
https://youtu.be/uQkGbZv9WCA
हम ना समझे थे बात इतनी सी…
(गर्दिश)
https://youtu.be/iSAN25_pOXw
सच मेरे यार है…
(सागर)
https://youtu.be/DUY9JhrHaZ4
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना…
(मैंने प्यार किया)

Share this article