आर माधवन एक प्रतिभाशाली, शर्मीले व सरल क़िस्म के अभिनेता रहे हैं. उन्होंने अपने हर किरदार को अपनी मासूमियत और सहज अभिनय के ज़रिए यादगार बनाया है. फिर चाहे 'रहना है तेरे दिल में' मैडी का किरदार हो या थ्री इडियट, 13 बी या फिर तनु वेड्स मनु फिल्मों के दिलचस्प रोल.. उन्होंने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी. आज आर माधवन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई कही-अनकही बातों के बारे में जानते हैं…
- रंगनाथन माधवन का जन्म जमशेदपुर के एक तमिल परिवार में हुआ था.
- वे आर्मी में जाना चाहते थे, पर किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में ला दिया.
- वैसे माधवन को 22 साल की उम्र में लंदन के ब्रिटिश आर्मी 'द रॉयल नेवी' व 'द रॉयल एयरफोर्स' के साथ ट्रेनिंग करने का भी मौक़ा मिला था.
- उनके पिता रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव थे और उनकी मां सरोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट पर थीं.
- आर माधवन को अपने सांवले रंग से एक डर-सा था कि उन्हें कोई लड़की पसंद नहीं करेगी उनकी कभी शादी नहीं होगी.
- उन्होंने कोल्हापुर के राजा राम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री हासिल की.
- अपने इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री पूरी करने के बाद वे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कम्यूनिकेशन एंड पब्लिक स्पीकिंग लेक्चर लेते थे, वहीं उनकी मुलाक़ात सरिता बिरजे से हुई, जो आज उनकी जीवनसाथी हैं.
- सरिता एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने माधवन की पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट क्लास जॉइन की.
- एयरहोस्टेस के लिए इंटरव्यू क्लीयर करने के बाद माधवन का धन्यवाद करने के लिए एक दिन सरिता उनसे मिलने के लिए आईं और डिनर के लिए इनवाइट किया. धीरे-धीरे मुलाक़ातों के साथ, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे.
- आठ साल तक डेट करने के बाद आख़िरकार साल 1999 अपने स्टूडेंट के साथ माधवन ने तमिल रीति- रिवाज से शादी कर ली. उनका एक बेटा वेदांत है.
- माधवन ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग और छोटे पर्दे से की थी.
- टीवी सीरियल 'बनेगी अपनी बात' में उन्हें ख़ास पहचान मिली. उसके बाद घर जमाई, साया, सी हॉक्स और ये कहां आ गए हम… जैसे कई इंटरेस्टिंग धारावाहिक उन्होंने की.
- उन्होंने सुधीर मिश्रा की 'इस रात की सुबह नहीं' में छोटा-सा रोल किया था, लेकिन उन्हें सही पहचान 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म के मैडी के किरदार से मिली. लोगों ने इस किरदार को भरपूर प्यार दिया. इस फिल्म के सभी गाने और माधवन और दीया मिर्ज़ा के रोमांटिक सीन ने युवाओं के दिल में ख़ास जगह बनाई. सभी को मैडी की दीवानगी व भोलापन ख़ूब पसंद आया.
- उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ-साथ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला है.
- आर माधवन सात भाषा जानते हैं. उन्होंने हिन्दी, तमिल के अलावा कन्नड़, मलयालम, तेलुगू और अंग्रेज़ी फिल्मों में भी काम किया.
- फ़िलहाल आर माधवन इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं. वे रॉकेटरी नामक इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं.
- माधवन शाकाहारी हैं. वे 'क्यूटेस्ट वेजिटेरियन मेल' का टाइटल भी जीत चुके हैं.
- वे एनिमल लवर्स हैं. और पेटा के मेंबर भी हैं. उन्हें अक्सर अपने डॉगी के साथ खेलते देखा जाता है.
- माधवन गोल्फ भी अच्छा खेलते हैं. वे अक्सर चैरेटी के लिए गोल्फ खेलते हैं.
- आज शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके माधवन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने उनकी साफ़गोई, मासूमियत और बुद्धिमानी की प्रशंसा की. उन्हें अपना सच्चा मित्र और पारिवारिक सदस्य माना.
मेरी सहेली की तरफ से आर माधवन को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
Link Copied