बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) की लाइफ में किसी लड़की को परमानेंट तौर पर देखने के लिए फैंस की निगाहें थक गई हैं, लेकिन भाईजान हैं कि किसी को अपनी लाइफ पार्टनर बनाने को तैयार ही नहीं. हालांकि आए दिन किसी न किसी लड़की के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों का बाज़ार गर्म करती रहती हैं, लेकिन कुछ समय के बाद सब ठंढ़े बस्ते में चले जाते हैं और सल्लू मियां अकेले के अकेले ही नज़र आते हैं. अब एक बार फिर से एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर फैंस भर-भरके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वैसे तो कुछ ही दिनों पहले जब 'बिग बॉस' का नया सीजन स्टार्ट होने वाला था, तब सलमान ने कहा था कि उनका रिलेशनशिप सबसे ज्यादा लंबा 'बिग बॉस' के साथ ही रहा है और वो इस रिलेशनशिप में काफी ज्यादा खुश हैं. यहां तक कि सलमान ने ये भी कहा था कि 'बिग बॉस' और वो दोनों ही खुद के बॉस हैं, क्योंकि दोनों की ही शादी नहीं हुई है. अब ऐसे में उनकी बातों से तो यही लगता है कि वो शादी करना ही नहीं चाहते हैं, लेकिन उनके फैंस का क्या, उन्हें तो अपने इस सुपरस्टार को दूल्हा बनते देखना है. ऐसे में अब जबकी भाईजान की किसी खूबसूरत लड़की के साथ तस्वीर वायरल हो रही है और इस तस्वीर में सलमान काफी ज्यादा खुश भी नज़र आ रहे हैं, तो उनके चाहने वाले भी उतने ही ज्यादा खुश हैं.
दरअसल सलमान खान (Salman Khan) की एक लड़की के साथ की एक तस्वीर विरल भयानी ने ऑफिशियल इंस्टा पेज बॉलीवुड पैप पे पोस्ट किया है. फोटो में सलमान एयरफोर्स के यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं. उनके साथ एक खूबसूरत सी लड़की है, जो सलमान को पकड़ी हुई हैं. दोनों इस तस्वीर में काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. आप भी देखें सलमान खान (Salman Khan) की वो वायरल तस्वीर -
सलमान खान (Salman Khan) की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस को सलमान की खुशी देख काफी ज्यादा खुशी हो रही है. तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये पुरानी तस्वीर है 2013 की" तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, "इतने खुश तो हमारी कैटरीना के साथ भी नहीं दिखे." वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें सलमान की ये तस्वीर फेक लग रही है. इनके अलावा कई यूजर तो इस लड़की में दिलचस्पी दिखाते हुए उनके इंस्टा आइडी की मांग कर रहे हैं.
वहीं सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'बिग बॉस 15' को होस्ट करने में लगे हैं. आखिरी बार वो 'राधे' में नज़र आए थे. तो वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' है.