Close

युवराज सिंह की लाडली ऑरा हुई चार महीने की, पत्नी हेजल कीच ने दिखाई बेटी की झलक, क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं फैंस (Hazel Keech-Yuvraj Singh’s Baby Girl Aura Turns 4 Months Old, Couple Drop Unseen Photo)

एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) और पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इन दिनों पैरेंटल जिम्मेदारियां निभाने में बिजी हैं. कपल ने इसी साल दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने एक बेबी गर्ल को वेलकम किया था. अब उनकी लाडली चार महीने की हो गई है और दोनों इस समय बेहद खुश हैं. इस मौके पर हेजल ने बेटी (Hazel Keech-Yuvraj Singh's cute daughter) की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उनकी लाडली बेहद क्यूट लग रही हैं. उसकी क्यूटनेस पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.

 हेजल कीच और युवराज सिंह के घर कुछ महीने पहले ही खुशियां आई हैं. हेजल ने इसी साल अगस्त में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने ऑरा (Aura) रखा है. कपल ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन बेटी का चेहरा अब तक रिवील (Aura, Hazel Keech reveals baby girl's face) नहीं किया था. लेकिन अब उनकी बेटी चार महीने (Yuvraj Singh's cute daughter turns 4 months) की हो चुकी है और बेटी के 4 महीने की होने पर कपल ने उसका चेहरा फैंस के सामने रिवील कर दिया है. 

तस्वीर में ऑरा ऑरेंज रंग के विंटर आउटफिट में नजर आ रही हैं और बालों में हेयर बैंड लगाए वो बेहद क्यूट लग रही है. इस तस्वीर के साथ हेजल ने एक दिल को छू लेनेवाला नोट भी लिखा है. 

हेजल ने कैप्शन में लिखा, "बेबी गर्ल आप 4 महीने की हो गई है. चार महीने से इसने मेरे दिल में जो कुछ भी बचा था, अपनी आंखों से इसने उसे भी चुरा लिया है. खूबसूरत आंखों वाली ऑरा चार महीने की हो गई है. चार महीने बाद मेरे आईबैग दोगुने हो गए हैं और मेरे दिल में प्यार भी दोगुना हो गया." युवराज सिंह ने भी ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

कपल के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट कर नन्हीं ऑरा पर प्यार बरसा रहे हैं और हार्ट और इविल आई पोस्ट करके रिएक्ट कर रहे हैं.

युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद 2022 में हेजल ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने ओरियन रखा है. ओरियन के साथ कपल क्यूट फोटोज़ अक्सर ही शेयर करते रहते हैं. बेटी की फोटो उन्होंने पहली बार शेयर की है.

Share this article