- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
#happybirthday जब कार्तिक आर्यन ...
Home » #happybirthday जब कार्तिक आ...
#happybirthday जब कार्तिक आर्यन की फीमेल फैन ने कहा- ‘रिप्लाई दो, वरना मैं नस काट लूंगी अपनी…’ (#HBD When Karthik Aryan’s female fan said- ‘Reply, otherwise I will cut my vein…’)

कार्तिक आर्यन ना केवल एक मंझे हुए कलाकार हैं, बल्कि उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी ग़जब का है. इसी की बानगी उनके आस्क कार्तिक सेशन में देखने को मिली. दरअसल, कल शाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सोशल मीडिया के सर्वर डाउन रहें और पूरी दुनिया में तीनों ही सोशल मीडिया कई घंटे तक बंद रहे. ऐसे में कार्तिक आर्यन का ट्विटर पर आस्क कार्तिक एनीथिंग सेशन ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी. उनके मजेदार जवाबों ने सब को लाजवाब कर दिया और यह ज़बरदस्त वायरल भी हो गया है.
लेकिन एक महिला प्रशंसक द्वारा अपना नस काट देने की बात पर कार्तिक परेशान भी हुए. ट्विटर पर उनकी इस फीमेल फैन ने कार्तिक आर्यन के ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान ऐसी बात कही दी थी. दरअसल, मामला यूं था कि कार्तिक आर्यन की यह फीमेल फैन काफी देर से उनके जवाब का इंतज़ार कर रही थी. जब काफ़ी देर तक कार्तिक का जवाब ना मिला, तो उस महिला ने ग़ुस्से में एक इमोजी पोस्ट करके लिखा- ‘जब दूसरों से फ़ुर्सत मिल जाए तो मैसेज कर देना ओके बाय.’ साथ ही उसने रुख से होते हुए यह भी लिखा- ‘रिप्लाई दो, वरना मैं नस काट लूंगी अपनी.’
Kabhi aise sochna bhi mat ❤️#AskKartik https://t.co/2SpZOVMfpE
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 4, 2021
लेकिन कार्तिक ने इस स्थिति को समझदारी हैंडल किया. उन्होंने प्यार से अपने इस ज़बरदस्त फैन को जवाब दिया- ‘कभी ऐसा सोचना भी मत.’ साथ ही रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया.
ट्विटर पर चले इस क्वेश्चन आंसर सेशन में कार्तिक के फैंस और अन्य लोगों ने कई मज़ेदार सवाल भी किए, जिनका कार्तिक ने बढ़िया चुटीला जवाब दिया.
जैसे किसी ने उनके लगातार कई फिल्में करने और सभी की शूटिंग जल्द से जल्द पूरी करने पर पूछा कि आपको इतनी एनर्जी मिलती कहां से है, तो उन्होंने तपाक से अक्षय सर का नाम लिया यानी अभिनेता अक्षय कुमार का नाम लिया. फिर किसी ने उनकी तुलना एथलीट उसेन बोल्ट से भी कर दी, तो उसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद कहा. किसी ने उनको पूछा कि वे कृति सेनॉन के साथ कौन सी फिल्म कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि कृति के डेट का इंतज़ार कर रहे हैं. फिर एक ने अप्रैल में कार्तिक ने जो लैंबॉर्गिनी कार ख़रीदी थी उसके बारे में पूछा कि वह लैम्बो कैसी है? तो उन्होंने इसका मज़ेदार जवाब दिया कि कम एवरेज दे रही है.
Wow ❤️❤️ ye mere ghar bhej dogey ? #AskKartik https://t.co/zDzttN1m2s
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 4, 2021
अक्सर कार्तिक को इस तरह की स्थितियों से उलझना पड़ता है, क्योंकि उनकी फीमेल फैंस फॉलोइंग बेहद है. उनसे बात करने के लिए, उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कई फैंस बहुत कुछ ऐसा कर डालती थीं, जो स्टार के लिए चिंता का विषय भी बन जाता था.
कार्तिक के सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी की बात करें, तो हाल ही में एक्ट्रेस आलिया फर्नीचरवाला ने अपने मालदीव्स के वेकेशन ट्रिप पर बिकनी के ओल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिस पर उन्होंने कहा था- ‘मैंने रियलाइज किया है कि मैं पक्का बीच पर्सन हूं…’ इस पर कार्तिक ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ‘मैंने रियलाइज किया है, आप वहां फोटोशूट के लिए गई हैं…’ कार्तिक का यह मज़ेदार कमेंट सभी को बेहद पसंद आया और इस पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट्स भी किए.
कार्तिक आर्यन की कई फिल्में एक के बाद एक रिलीज होनेवाली हैं. किसी ने पूछा उनकी धमाका और कैप्टन इंडिया कब रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा कि बर्थडे ट्रीट का इंतज़ार करें. इससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि नवंबर में यह फिल्में रिलीज होने की संभावना है, क्योंकि कार्तिक आर्यन का जन्मदिन 22 नवंबर को आता है.
कार्तिक आर्यन हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं, ख़ासकर जब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हुआ था, तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. उन्होंने कई अलग-अलग सेक्शन रखे थे, ख़ासकर लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए. कार्तिक आर्यन ने कोकी पूछेगा के तहत काफ़ी डॉक्टरों और सोशल वर्कर के इंटरव्यू भी लिए थे, जिन्होंने कोराना काल में बेहतरीन काम किए थे. इसके अलावा कार्तिक अपने कई मज़ेदार वीडियोज़, कभी अपनी मां के साथ में, तो कभी अपनी बहन के साथ बनाए और शेयर किए. जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया. उनके फैंस तो उनकी इस कला के भी फैन हो गए कि उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर लाजवाब है और हंसाने में वे कमाल हैं. जल्द ही वे ‘धमाका’, ‘भूल भूलैया 2’, ‘फ्रेडी’, ‘सत्यनारायण की कथा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे.
Photo Courtesy: Instagram