वरुण धवन बहुमुखी प्रतिभा के धनी ज़बर्दस्त एक्टर हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से शुरू हुआ उनका करियर आज एक ख़ास मुक़ाम तक पहुंचा है. उन्होंने करियर की शुरुआत में लगातार एक-से-एक हिट फिल्में दी और अलग-अलग रोल करते हुए अपने सशक्त अभिनय का भी परिचय दिया. फिर चाहे वह बदलापुर, अक्टूबर फिल्म हो या फिर एबीसीडी 2, ढिशूम, स्ट्रीट डांसर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया हो.
वरुण धवन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में घर पर ही हैं. घर पर भी वे सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस और लोगों से जुड़े हुए हैं. वे अक्सर मज़ेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. फ़िलहाल उन्होंने एंटरटेनमेंट नंबर वन करके एक अच्छी शुरुआत की है. इसमें वरुण ने लोगों से घर पर किस तरह से मनोरंजक ढंग से वे अपना समय बिता रहे, का वीडियो शेयर करने के लिए कहा है. पिछले हफ़्ते लोगों ने इसे बहुत पसंद किया और सभी का अच्छा रिस्पांस मिला.
दूसरे हफ़्ते का चैलेंज नए अंदाज़ में एंटरटेनमेंट से भरपूर है. इसमें अतरंगी लॉकडाउन यानी आपके द्वारा इस समय कितने मज़ेदार तरीक़े से बिताया जा रहा है, भेजने के लिए कहा है. इसमें आप कुछ भी अजीबोगरीब जो आपको अच्छा लगता है शेयर कर सकते हैं.
वरुण धवन भी एक आम भारतीय की तरह कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से काफ़ी परेशान हैं. तभी तो उन्होंने बुरा बोलते हुए हैं यानी गालियां देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गालियां तो म्यूट हो गई थी, लेकिन उनका कहने का अंदाज़ और चेहरे के भावभंगिमा लोगों को ख़ूब पसंद आई थी. आज उनके जन्मदिन पर हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई!.. वे यूं ही एक-से-एक बेहतरीन फिल्में करते रहें यही शुभकामनाएं.
आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, सोनम, नुसरत भरूचा, शशांक खेतान आदि ने उन्हें दिलचस्प तरीक़े से बर्थडे विश किया. वरुण धवन ने परिवार के साथ हार्ट शेप की केक काटते हुए सादगी से अपना जन्मदिन मनाया. वैसे आज मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर का भी जन्मदिन है. दोनों ही ख़ास बर्डडे शख्सियत को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!