बाजार की मिठाइयां खाने की बजाय घर की बना हुआ हेल्दी स्नैक्स खाएं-
सामग्री:
- आधा-आधा कप किशमिश (15 मिनट तक पानी में भिगोकर पानी निथारे हुए) और ओट्स
- 1/3 कप पीनट बटर
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 1/4 टीस्पून लेमन जेस्ट
- 1/4 कप नारियल का बुरादा (थोड़ा-सा अलग रखें)
विधि:
- मिक्सी में सारी सामग्री को मिलाकर पीस लें.
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज के बॉल्स बनाएं.
- बचे हुए नारियल के बुरादे में रोल करके सर्व करें.
Link Copied