Close

आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद चार धाम यात्रा पर निकलीं हिमांशी खुराना, मां के साथ पहुंची जगन्नाथ पुरी, धर्म के लिए दी थी प्यार की कुर्बानी (Himanshi Khurana goes for Char Dham Yatra post breakup with boyfriend Asim Riyaz, visits Jagannath Puri temple)

पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) पिछले कई दिनों से बॉयफ्रेंड आसिम रियाज (Asim Riaz) संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल (Himanshi Khurana And Asim Riaz breakup) की राहें अलग हो गई हैं. दोनों ने ब्रेकअप की वजह धर्म को बताया था और कहा था कि उन्होंने धर्म के लिए प्यार की कुर्बानी दी है. 

खैर अब धर्म के लिए ब्रेकअप करने के बाद हिमांशी धार्मिक यात्रा पर निकल (Himanshi Khurana Embraces Spirituality  पड़ी हैं. एक्ट्रेस चार धाम की यात्रा पर निकली हैं. इस यात्रा में उनके साथ उनकी मां भी हैं. एक्ट्रेस सबसे पहले जगन्नाथ पुरी (Himanshi Khurana visits Jagannath Puri) पहुंची हैं, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

हिमांशी ने जगन्नाथ पुरी से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो बिल्कुल नॉन ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में माथे पर तिलक, चंदन लगाए हिमांशी पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं. 

हिमांशी ने रुद्राक्ष की माला खरीदते, कमरख फ्रूट खाते और माता के दर्शन करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिमांशी ने कैप्शन में लिखा है- जगन्नाथ पुरी में मां के साथ. चार धाम यात्रा. 

हिमांशी खुराना काफी स्पिरिचुअल हैं और अक्सर मंदिरों में या पूजा पाठ करती नजर आ जाती हैं. कुछ दिनों पहले वो केदारनाथ धाम भी पहुंची थीं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

बता दें कि हिमांशी का हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आसिम के साथ ब्रेकअप हुआ है. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर ब्रेकअप अनाउंस करते हुए अलग होने की वजह भी बताई थी और कहा था कि अलग अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से दोनों ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. अब ब्रेकअप के बाद हिमांशी चार धाम यात्रा पर  निकली हैं तो यूजर्स इसे भी आसिम रियाज के साथ ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Share this article