'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते 16 साल टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में उनकी गिनती होती है. पिछले साल उनके फैंस को उस समय धक्का लगा जब हिना ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan's Cancer Diagnosis) से जूझ रही हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान एक्ट्रेस अपनी हेल्थ अप्डेट्स डालने फैंस के साथ लगातार शेयर करती रहीं.

हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी भी रचा ली और इन दिनों पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ 'पति पत्नी और पंगा' (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि कैंसर के कारण एक साल से उन्हें काम (Hina Khan Breaks Silence On Not Getting Work) नहीं मिल रहा है और उन्होंने लोगों से काम देने की अपील भी की है.

हिना खान (Hina Khan) ने बताया कि बीमार पड़ने के बाद उनका काम पीछे छूट गया. उन्हें कई ऑफर छोड़ने पड़े. अब जबकि वो रिकवर हो चुकी हैं तो वो अब काम करने को तैयार हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी उनके साथ काम करने में हिचक रहे हैं. हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "सब कुछ होने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं काम करना चाहती हूं. हालांकि किसी ने मुझे सीधे-सीधे ये कहा नहीं है कि, 'तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो', लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग मुझे काम देने से हिचकिचा रहे हैं."

हिना खान (Hina Khan) ने आगे कहा, "ठीक है. मुझे वो नॉर्म तोड़ना पडे़गा. शायद ये काम ये शो कर सके. मैं समझती हूं. अगर मैं उनकी जगह होती, मैं इस बारे में 1000 बार सोचती. पिछले एक साल से कास्टिंग कॉल्स की खामोशी के बावजूद मैं नए रोल्स करने को तैयार हूं. मैं ऑडिशन्स के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी? पिछले एक साल से मुझे किसी ने कॉल नहीं किया है, तमाम वजहों से. मैं हर चीज के लिए तैयार हूं, प्लीज फोन कीजिए मुझे."

बता दें कि 'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान-रॉकी जायसवाल के अलावा देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी भी नज़र आ रहे हैं.
