Link Copied
हिना ख़ान को मिली गालियां, जानें क्यों (Hina Khan faces abuse, Know The Reason)
बिग बॉस 11 (Big Boss 11) पिछले हफ़्ते ही ख़त्म हो गया. जहां शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) शो की विजेता बनीं, वहीं हिना ख़ान (Hina Khan) फर्स्ट रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा. बिग बॉस ख़त्म होने के बाद सभी अपनी नॉर्मल लाइफ़ का मज़ा ले रहे हैं. हिना ख़ान भी घर के बाहर ख़ूब मज़े कर रही हैं.
बिग बॉस में उनकी जर्नी उनके फैन्स को हमेशा याद रहेगी. घर में एक टास्क के दौरान अपने दोस्त लव त्यागी को बचाने के लिए हिना को अपने फेवरेट Pooh की कुर्बानी देनी पड़ी थी. Pooh जाने के गम में हिना रोती नज़र आई थी. लेकिन घर से बाहर निकलते ही उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी ने Pooh वापस दिला दिया. असल में रॉकी ने उन्हें Pooh गिफ्ट किया. इस न्यूज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "थोड़ा यलो, थोड़ा ब्लू. लेकिन तुम मेरे बेस्ट Pooh हो. देखिए कौन वापस आ गया.Thank you @rockyj1 I LOVE U RO.”
लेकिन यह पोस्ट शेयर करने के थोड़े देर बाद ही उन्हें इंस्टाग्राम पर गंदे कमेंट्स और गलियां मिलने लगीं. एक यूज़र ने लिखा, केवल बेजान टेडी ही तुम्हें सपोर्ट कर सकता है. अगर इसमें जान आ जाए तो तुम्हारी गंदी हरक़तें देखकर वो भी तुम्हें छोड़ देगा. एक यूज़र ने उन्हें चालू औरत लिखा. हालांकि उनके फैन्स हिना के सर्पोट में आए, लेकिन यह पोस्ट हिना और दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच फाइटिंग ज़ोन बन गया. देखिए यह पोस्ट.
ये भी पढ़ेंः राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे ने की सगाई, देखें कितनी हॉट हैं उनकी मंगेतर
[amazon_link asins='B071VMQF36,B0753JWCZD,B0753JWM5B,B01MCXZPKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='59e68853-001a-11e8-9e92-29c854bf15d5']