लॉक डाउन के दौरान हर सेलेब अपने-अपने तरीक़े से संदेश दे रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अपने हिडन टैलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं हिना खान.
हिना खान जितनी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं उतनी ही टैलेंटेड भी. इसका सबूत उनके ये स्केच हैं जो अपने आप में गहरा संदेश दे रहे हैं और इस वक़्त देश का दर्द बयां कर रहे हैं. इसमें भारत के नक़्शे पर ताला जकड़ा है यानी कोरोना की वजह से देश पर लॉक डाउन की नौबत आ गई. हिना ने अपने Instagram पर ये स्केच शेयर किए. आप भी देखें ये स्केच
Link Copied