प्रोड्यूसर एकता कपूर और बिग बॉस 13 के हिंदुस्तानी भाऊ का मामला इस दिनों सुर्ख़ियों में है. बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ, जिनका असली नाम विकास पाठक है, ने एकता और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की है. भाऊ ने ये शिकायत ALT Balaji की एक वेब सीरीज में आर्मी यूनिफॉर्म का अपमान किए जाने को लेकर की है. हिंदुस्तानी भाऊ ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है. हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर पर ये आरोप लगाया है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में सेना के जवान का अपमान किया है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के इस सीन पर आरोप लगाया है
हिंदुस्तानी भाऊ का आरोप है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में सेना के जवान का अपमान किया है. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि एकता कपूर ने इस वेब सीरीज में आर्मी के एक जवान की कहानी दिखाई है, जिसमें जवान की बीवी उसके साथ धोखा करती है. जवान जब सेना में होता है, तो उसकी पत्नी किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. इस सीक्वेंस में वो उसे सेना की वर्दी पहनाती है और फिर आर्मी यूनिफॉर्म को फाड़ती है, इसमें कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं. भाऊ ने इस सीन को लेकर आपत्ति जताई है. भाऊ ने इस सीन को लेकर एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि ये हमारे जवानों का अपमान है.
हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की और इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी, हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने इस वीडियो में पीएम मोदी को भी किया है. आप भी देखें हिंदुस्तानी भाऊ का ये वीडियो:
हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा है, एकता कपूर सेना के जवानों से माफी मांगे
'बिग बॉस 13' के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ 'पहली फुरसत में निकल' कहकर चर्चा में आए थे. अब भाऊ ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की और कहा कि मुझसे पुलिस अफसरों ने कहा है कि वो इस पर कार्रवाई करेंगे. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा है कि एकता कपूर सेना के जवानों से माफी मांगे. हिंदुस्तानी भाऊ ने जनता से अपील की है कि सब मिलकर एकता कपूर का बहिष्कार करो.
एकता कपूर की वेब सीरीज़ पर लगे इस आरोप के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.