Close

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा इन दिनों हैं मिनी वेकेशन मोड़ में, गोवा में बिकिनी पहन लग रही हैं बेहद हॉट! (Hot Pictures: Big Boss 11 Contestant Bandgi Kalra Slays In A Floral Bikini)

बंदगी कालरा तो याद होंगी आपको, जी हां पुनीश शर्मा संग जिन्होंने बिग बॉस 11 में रोमांस किया था और काफ़ी सुर्खियाँ भी बटोरी थीं. इसके बाद वो कई अलग अलग वजहों से खबरों में आती रहीं और अब उनका बिकिनी लुक आग लगा रहा है, क्योंकि वो लग रही हैं बेहद हॉट!

इससे पहले भी जब वो बिग बॉस हाउस में थी और बिकिनी पहन पूल में उतरी थीं तो हर किसी की नज़र उन पर ही जाकर ठहर गई थीं, उस वक़्त उन्होंने ब्लैक बिकिनी पहनी थी.
आजकल बंदगी गोवा की सैर कर रही हैं और उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कि मिनी वेकेशन मोड़ ऑन है और इस वेकेशन का वो भरपूर मज़ा भी लेती दिख रही हैं. बंदगी ने बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने यलो कलर का फ़्लोरल टू पीस पहन रखा है और ब्लैक ग्लेयर्स लगा रखा है. बंदगी ने हेड बैंड या स्कार्फ़ बांधा हुआ है और उनका ये लुक एकदम कूल लग रहा है.

Bandgi Kalra
Bandgi Kalra
Bandgi Kalra
Bandgi Kalra
Bandgi Kalra

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ईमेल केस: फिर चर्चा में आई कंगना रनौत-ऋतिक रोशन की कंट्रोवर्शियल लव एंड हेट स्टोरी(Email Case: Kangana Ranaut-Hrithik Roshan Love And Hate Story Is In News Again)

Share this article