Close

मालदीव से शेयर की बिपाशा बासु ने अपनी बोल्ड पिक्चर्स, कहा- खुद से प्यार करें… फैंस बोले- हॉटेस्ट महबूबा! (Hottest Bong Beauty: Bipasha Basu Looks Sensuous In These Bikini Pictures As She Enjoys Her Vacation In Maldives)

हॉट और बोल्ड बिपाशा से भला कौन प्यार नाहीं करता. इन दिनों बिपाशा अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं और रोज़ कुछ न कुछ हॉट पोस्ट करती ही हैं. हाल ही में उन्होंने करन के साथ अपनी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की थीं और अब उन्होंने बेहद बोल्ड पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.

इन तस्वीरों में बिपाशा ने ब्राइट ग्रीन कलर का शॉर्ट टॉप या ब्लाउस पहना है, जिसमें फ़्रिंजेस हैं और इन फ़्रिंजेस के पीछे से उनको कलरफुल बिकिनी नज़र आ रही है.

Bipasha Basu

बिपाशा वैसे भी सभी तरह कि आउट फिट्स को काफ़ी ख़ूबसूरती और सहजता से कैरी करती हैं और वो सभी में अच्छी लगती हैं. वो साड़ी में भी उतनी ही प्यारी लगती हैं जितनी सेक्सी ड्रेस में. आप भी देखें बिप्स का ये बोल्ड अवतार!

https://www.instagram.com/p/CVRkq2wh2j2/?utm_medium=copy_link

बिपाशा को इन तस्वीरों में काफ़ी अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं… फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं उनकी ये पिक्चर्स. कोई उनको हॉटेस्ट लेडी कह रहा है तो कोई सबसे हसीन महबूबा. ग़ौर तलब है कि बिपाशा की डेब्यू फ़िल्म अजनबी में महबूबा गाना था जो काफ़ी हिट हुआ था, फैंस को ये पिक्चर्स देख इस गाने की याद आ रही है.

Bipasha Basu

बिपाशा का बैकड्रॉप भी बेहद खूबसूरत है जिसमें नीले समंदर का हसीन नज़ारा दिख रहा है.

बिपाशा ने इन पिक्चर्स में पोज़ भी काफ़ी हॉट दिए हैं और वो वाक़ई हॉटेस्ट महबूबा लग रही हैं.

Bipasha Basu
Bipasha Basu
Bipasha Basu
Bipasha Basu
Bipasha Basu
Bipasha Basu
Bipasha Basu

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: रिया कपूर ने कहा करवा चौथ पर नहीं है विश्वास, न ही इस प्रथा को बढ़ावा देना चाहती हूं और न इससे जुड़े विज्ञापन करूंगी! (‘I Don’t Really Agree With The Spirit It Comes From’ Rhea Kapoor Says No To Karwa Chauth Collabs)

Share this article