हॉट और बोल्ड बिपाशा से भला कौन प्यार नाहीं करता. इन दिनों बिपाशा अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं और रोज़ कुछ न कुछ हॉट पोस्ट करती ही हैं. हाल ही में उन्होंने करन के साथ अपनी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की थीं और अब उन्होंने बेहद बोल्ड पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इन तस्वीरों में बिपाशा ने ब्राइट ग्रीन कलर का शॉर्ट टॉप या ब्लाउस पहना है, जिसमें फ़्रिंजेस हैं और इन फ़्रिंजेस के पीछे से उनको कलरफुल बिकिनी नज़र आ रही है.
बिपाशा वैसे भी सभी तरह कि आउट फिट्स को काफ़ी ख़ूबसूरती और सहजता से कैरी करती हैं और वो सभी में अच्छी लगती हैं. वो साड़ी में भी उतनी ही प्यारी लगती हैं जितनी सेक्सी ड्रेस में. आप भी देखें बिप्स का ये बोल्ड अवतार!
बिपाशा को इन तस्वीरों में काफ़ी अच्छे कमेंट्स भी मिल रहे हैं… फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं उनकी ये पिक्चर्स. कोई उनको हॉटेस्ट लेडी कह रहा है तो कोई सबसे हसीन महबूबा. ग़ौर तलब है कि बिपाशा की डेब्यू फ़िल्म अजनबी में महबूबा गाना था जो काफ़ी हिट हुआ था, फैंस को ये पिक्चर्स देख इस गाने की याद आ रही है.
बिपाशा का बैकड्रॉप भी बेहद खूबसूरत है जिसमें नीले समंदर का हसीन नज़ारा दिख रहा है.
बिपाशा ने इन पिक्चर्स में पोज़ भी काफ़ी हॉट दिए हैं और वो वाक़ई हॉटेस्ट महबूबा लग रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)