Close

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कैसे हैं सलमान खान और उनका परिवार? कैसा है उनके घर का माहौल?- अरबाज खान ने बताया (How Salman Khan And Family Live After Baba Siddiqui Death – Arbaaz Khan Says ‘We Are Fine’)

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या से पूरा देश सदमे हैं. खासकर उनका परिवार और उनके करीबी दोस्त. इन्हीं करीबी दोस्तों में पहला नाम आता है सलमान खान (Salmaan Khan) का. सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान कैसे हैं और उनके घर का माहौल कैसा है?

जब से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग की घटना घटी है, तब से एक्टर की सुरक्षा और बढ़ा दी है, साथ ही सलमान खान को अलर्ट रहने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि पिछले कई महीनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सुपर स्टार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

इसी बीच एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से हर कोई सदमे में हैं. बता दें कि बाबा सिद्दीकी और सलमान खान बेहद करीबी दोस्त थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान भी काफी दुखी हैं.

काफी समय से सलमान खान को मिल रही धमकियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान और उनका परिवार कैसा है.

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही 'बंदा सिंह चौधरी' के प्रमोशन में व्यस्त अरबाज ने बताया- हम सब ठीक हैं, लेकिन अभी भी हम लोग बिल्कुल पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. फैमिली में बहुत सारी चीजें चल रही हैं. जिसकी वजह से सब परेशान हैं. हम सब एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं और सुरक्षित रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई यह देख रहा है कि सलमान सुरक्षित रहें. सब लोग कोशिश कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और एक्टर ने भी अपनी मीटिंग्स कुछ समय के लिए रद्द कर दी है.

Share this article