Close

ऋतिक रोशन के 17 वर्षीय बेटे ऋदान का पेपराजी ने किया पीछा, इंटरनेट यूजर्स भड़के, इस खौफनाक बिहेवियर की जमकर आलोचना (Hrithik Roshan’s 17-year-old son Hridaan chased by paps, internet slams creepy behaviour)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के 17 वर्षीय बेटे ऋदान (17 Year Old Son Hridaan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋदान के पीछे कुछ लोग भाग रहे हैं. और वे उनसे डरकर भागते हुए अपनी कार में छिप जाते हैं. ये लोग कोई और मीडिया पेपराजी थे, जो छिपकर ऋदान का वीडियो बना रहे थे.

इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पेपराजी की जमकर थूथू कर रहे हैं. इसकी वजह है पेपराजी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की है जिसके कारण लोग पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

असल में बात ये है वॉर 2 एक्टर ऋतिक रोशन के 17 वर्षीय बेटे ऋदान रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋदान पैपराजी से बचने की कोशिश करते हुए भाग रहे हैं. जबकि पैपराजी वीडियो बनाते हुए उनके पीछे पीछे तेजी से दौड़ रहे है.

बाद में पैपराजी ने ऋदान रोशन का ये वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर दिया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पैपराजी की हरकत से बहुत नाराज हुए. और अधिकतर यूजर्स उन पर कमेंट करते हुए कह रहे है कि वीडियो बनाने के लिए किसी को दौड़ाना हरसमेंट से कम नहीं है.

जबकि कुछ लोग कह रहे है कि पैपराजी ने अब तो सारी हदें पार कर दी है। वीडियो बनाने के लिए किसी को दौड़ा देना क्राइम की कैटेगरी में आता है

Share this article