Close

मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन के म्यूज़िक डायरेक्टर राम लक्ष्मण का निधन, लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि! (Hum Aapke Hain Koun Music Composer Raam Laxman Passes Away)

मशहूर संगीतकार राम लक्ष्मण की जोड़ी के लक्ष्मण का निधन हो गया है, वो 79 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने नागपुर स्थित अपने घर में शनिवार 22 मई की सुबह को अंतिम सांस ली.

उनका असली नाम था विजय पाटिल था और उनके पार्टनरथे सुरेंद्र, दोनों ने मिलकर राम लक्ष्मण की जोड़ी बनाई थी, जिसमें लक्ष्मण थे विजय पाटिल लेकिन राम यानी सुरेंद्र का निधन शुरुआती दौर में ही हो गया था जब दोनों में फ़िल्म एजेंट विनोद साइन की थी. उसके बाद विजय यानी लक्ष्मण ने अपने पार्टनर के नाम को अपने साथ जोड़े रखा और अपना पूरा नाम ही राम लक्ष्मण रख लिया. इन्होंने हिंदी, मराठी और भोजपुरी की क़रीब 200 से अधिक फ़िल्मों में संगीत दिया लेकिन इन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फ़िल्मों से नई पहचान और पॉप्युलैरिटी मिली. फ़िल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन ने इन्हें नई कामयाबी दी. इन्हें फ़िल्मों में लाने वाले थे दादा कोंडके.
इनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ और उसके बाद फ़िल्म जगत भी शोकाकुल हो गया. लता दीदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया…

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1395972960838578180?s=21

लता जी ने लिखा- मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी और लोकप्रिय संगीतकार राम लक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का स्वर्गवास हुआ. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो बहुत अच्छे इंसान थे. मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं!

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर लगे यौन शोषण के आरोप, महिला को शादी का झांसा देकर किया रेप (Kangana Ranaut’s bodyguard accused of rape, had forcible physical relationship with woman on pretext of marriage)

Share this article