Close

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी हुमा कुरैशी, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की ये तस्वीरें (Huma Qureshi Spotted Wearing Sindoor And Mangalsutra, See Viral Photos)

'गैंग ऑफ़ वासेपुर' से चर्चा में आई बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को मंगलवार को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया.इस दौरान उन्हें एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी बेहद खूबसूरत पहनी हुई थी, जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वे मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने फिल्मी करियर में बेशक उन्होंने कम फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम किया है, लेकिन जितना भी भी किया उसमें अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है.

हुमा एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. अपने चाहने वालों को अपडेट रखने कुछ न कुछ इंटरनेट पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में हुमा का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस न्यू लुक में येलो साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और माथे पर लगाई हुई है और गले में मंगल सूत्र पहना हुआ है. हुमा की ये लेटेस्ट लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

'बॉलबॉटम' एक्ट्रेस के इन बदले हुए लुक से फैंस बहुत हैरान हैं. फैंस  तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं. लेकिन हो सकता हैं एक्ट्रेस का ये न्यू लुक उनके किसी आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा हो.

हुमा का ये लुक उनकी सीरीज़ महारानी से मैच कर रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद वे इस सीरीज़ के अगले सीजन में काम कर रही हों.

और भी पढ़ें: #VIRAL VIDEO: विराट कोहली vs रोहित शर्मा: फेवरेट क्रिकेटर बताने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ उर्फ़ आलिया भट्ट, फैंस बोले, ‘कुछ भी बोल रही है…’ (Virat Kohli vs Rohit Sharma: Alia Bhatt Trolled For Revealing Her Favourite Cricketer, Fans Says ‘Kuch Bhi Bol Rahi Hai…’)

Share this article