बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की किस्मत के सितारे बीते काफी समय से थोड़े खराब चल रहे हैं, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बीते काफी समय से उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं. बावजूद इसके खिलाड़ी कुमार ने हार नहीं मानी और वो दोगुने हौसले के साथ लगातार आगे बढ़ते हुए फिल्मों में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. बेशक अपने फिल्मी करियर में अक्षय ने कई हिट फिल्में दी हैं, तो कई फ्लॉप भी रही हैं. जब उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर लोगों के सांत्वना भरे मैसेज आने लगे तब एक्टर भड़क उठे और उन्होंने लोगों को अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि वो मरे नहीं हैं, इधर ही हैं.
बता दें कि पिछले दो साल से अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. अक्षय की साल में करीब 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन वो लगातार फ्लॉप हो रही हैं. अपनी फ्लॉप होती फिल्मों के बावजूद अक्षय अपनी नई स्ट्रैटेजी के साथ फिल्मों में काम करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक्टर उस वक्त हैरान हो गए, जब उन्हें लोगों की तरफ से सांत्वना भरे मैसेज आने लगे. यह भी पढ़ें: साल में 4 फिल्में करने पर ट्रोल करनेवालों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, बोले – बेरोजगारी चल रही है… जिसको काम मिलता है करने दो (Akshay Kumar takes digs at trolls accusing him for doing four films in a year, Says- Berojgari chal rahi hai, Jisko kaam mil raha hai, karne do)
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हुई है, लेकिन यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और बुरी तरह से पिट गई. इसके बाद अब 15 अगस्त को अक्षय की फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर खिलाड़ी कुमार ने लगातार फ्लॉप फिल्में देने और लोगों के सांत्वना भरे मैसेजेस को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं ज्यादा सोचता नहीं, मैं आपको बताऊं कि पांच पिक्चरें नहीं चलीं तो ऐसे-ऐसे मैसेजेस आने लगे कि यार डोंट वरी सब ठीक हो जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'ये सब क्या है? मैं मरा नहीं हूं, इधर ही हूं.' एक्टर ने आगे कहा कि एक जर्नलिस्ट ने तो अपनी रिपोर्ट में लिख भी दिया कि यू विल बी बैक, तब मैंने उसे फोन करके कहा कि भाई आप ये क्यों लिख रहे हैं? बैक मतलब क्या? मैं गया कहां हूं? इधर ही हूं. मैं हमेशा काम करता रहूंगा, चाहे लोग कुछ भी बोलें.
एक्टर ने सांत्वना देने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि सुबह उठना है, कसरत करनी है, काम पर जाना है, वापस आना है. मैं जो भी कमाता हूं अपने दम पर कमाता हूं, किसी से कुछ मांगा नहीं है. मैं सबसे यही कहना चाहता हूं कि मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा, तब तक काम करूंगा, जब तक कि वो मुझे शूट करके गिरा नहीं देते. यह भी पढ़ें: किसी पंडित के कहने पर नहीं, बल्कि इस वजह से अक्षय कुमार ने बदला था अपना नाम, राजीव भाटिया से हो गए थे अक्षय कुमार, खुद एक्टर ने किया खुलासा (Akshay Kumar Unveils The Real Reason Why He Changed His Name From Rajiv Bhatia, The Decision Was Not Influenced By Any Priest Or Astrologer)
बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'खेल-खेल में' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)