सांप के जहर मामले में फंसे यूटुबर और बिगबॉस ओटी टी विनर एल्विश यादव ने ट्वीटर पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एल्विश यादव ने लिखा कि उन्हें भगवन पर भरोसा है. उनके भरोसे यह भी गुजर जाएगा.
बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार एल्विश यादव सांपों के जहर मामले में विवाद का विषय बन गए हैं। उन पर हाई प्रोफाइल पार्टियों में कथित तौर पर प्रतिबंधित सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में दर्ज़ की गई एफआईआर में उनका नाम है.
इस केस के सिलसिले में एल्विश यादव को कोटा में पुलिस कस्टडी में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. और अब एल्विश यादव ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए ट्वीटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में यूट्यूबर भगवान् श्रीराम पर अपना भरोसा जताते हुए ने लिखा है कि लोग उनसे जलते हैं और और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
अपने क्रिप्टिक पोस्ट में एल्विश यादव ने लिखा- नाम के साथ बदनामी भी आती है. जलने वाले भी बदलते हैं और मैं हैरान नहीं होऊंगा कि आने वाले टाइम में मुझ पर और भी इलज़ाम लगेंगे. मुझे भगवान पर भरोसा, श्री राम पे भरोसा है.ये टाइम भी जल्दी बीतेगा.
असल में मामला ये है कि नोएडा पुलिस ने 2 नवंबर को एक रेव पार्टी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. और ये पार्टी 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव द्वारा होस्ट की गई थी. इस पार्टी में प्रतिबंधित सांप के जहर का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो एल्विश यादव का नाम सामने आया.