Close

दोबारा शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा की जेठानी व जेठ, शेयर किए पिक्स (Sophie Turner and Joe Jonas share first official photograph from their French wedding as they turn Mr and Mrs Jonas)

प्रियंका चोपड़ा के जेठ यानी निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस (Joe Jonas) और उनकी पत्नी (Wife) सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने एक बार फिर फ्रांस (France) में पूरे धूमधाम से चर्च वेडिंग (Church Wedding) की. आपको बता दें कि उन्होंने 1 मई को वेगस में बेहद सादगी से शादी की थी, अब उन्होंने साउथ फ्रांस के  Château de Tourreau में शादी की. जो और सोफी ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली पिक्चर शेयर की, जिनमें वे बेहद ख़ूबसूरत दिख रहे हैं. इस अवसर पर जो ने ब्लैक सूट पहन रखा था, जबकि सोफी लूई वितॉन की वाइट लेस डी़टेलिंग वाली गाउन में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं. सोफी ने अपने बाले खुले रखे थे. आप भी देखिए पिक्स.... Sophie Turner and Joe Jonas Sophie Turner Sophie Turner and Joe Jonas Wedding सोफी और जो ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. उनकी शादी में निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा और मैसी विलियम्स मौजूद थे. वेडिंग के पहले पूरे परिवार ने पिक्चर क्लिक कराई, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने सब्यासांची की नेट वाली साड़ी पहन रखी थी. Sophie Turner and Joe Jonas ये भी पढ़ेंः अंकिता लोखंडे ने ऑफिशियल किया अपना रिलेशनशिप, देखें पिक्स (Ankita Lokhande Made Her Relationship Official)

Share this article