देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची है. ऐसे में बॉलीवुड और टेलीविज़न के स्टार्स भी गणेश उत्सव मनाने में पीछे नहीं है. हर साल की तरह इस साल भी कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर पर किया. भगवान गणेश की प्रतिमा अपने घर पर स्थापित कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर करिश्मा के घर उनकी बहन करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर भी गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उनके अलावा करिश्मा की मम्मी बबिता, पिता रणधीर कपूर, कजिन आदर जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन भी गणपति के दर्शन करने पहुंचे थे. करिश्मा ने परिवार सहित गणेश पूजा मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें करीना, तैमूर सहित पूरे परिवार को देखा सकता है, आइए देखते हैं इन तस्वीरों को-
करिश्मा ने अपने घर पर लाए गणपति बप्पा की फोटो शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'गणपति दर्शन टाइम'
तैमूर ने भी पूजा और आरती में हिस्सा लिया.
तैमूर कजिन के साथ पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं
नानी बबिता के साथ तैमूर मस्ती करते हुए.
नाना-नानी और कजिन के साथ पोज़ देते हुए तैमूर बड़े क्यूट लग रहे हैं.
गणपति पूजा के अवसर पर पूरा परिवार ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रहा है
गणेश पूजा के मौके पर करिश्मा कपूर लाल रंग के सूट में बहुत प्यारी लग रही है.