Close

हम होंगे कामयाब: जनता कर्फ्यू में फिल्मी सितारों की सराहनीय भागीदारी (#IndiaFightsCorona: Commendable Participation Of Film Stars In Janata Curfew)


आज जनता कर्फ्यू पूरे देश में ऐतिहासिक रूप से सफल रहा. हर किसी ने अपने स्तर पर इसमें योगदान दिया. साथ ही शाम को पांच बजे हर किसी ने कोरोना वायरस को लेकर इस आपातकालीन घड़ी में काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी, सेना, पुलिस, इस कार्य से जुड़े व सेवा कर रहे सभी का आभार प्रकट किया. लोगों ने ताली, थाली, मंजीरा, ड्रम बजाकर, शंखनाद करके अपने-अपने तरीक़े से धन्यवाद कहा.
इस मुहिम में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं रहे. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कपिल शर्मा हर किसी ने अपने-अपने ढंग से धन्यवाद-शुक्रिया-थैंक यू… कहा. फिल्मी सितारों के अलावा संगीत से जुड़े संगीतकार, गीतकार, फिल्म निर्माताओं, नेता, अभिनेता आदि ने भी इसमें योगदान दिया.
अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने अपने घर की दीवार पर खड़े होकर ताली व थाली बजाकर धन्यवाद किया. साथ में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी उन्हें सहयोग दे रहे थे. आभार प्रकट करने के इस नेक काम में सितारों के प्रशंसक ने भी उनकी हौसलाअफजाई की.
अमिताभ बच्चन अपने बंगले के छत पर बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पोती आराध्या, बेटी श्वेता, नातिन सभी के साथ मिलकर ताली बजाकर, घंटी बजाकर, हाथ हिलाकर कोरोना कमांडो का धन्यवाद प्रकट किया. साथ ही उन्होंने बहुत सुंदर बात भी कही- आज 22 मार्च को 5 बजे जनता कर्फ्यू में देश ने एकता की मिसाल पेश की.. "शंख बजे औ ताल बजे.. औ बजी है गणपत आरती.. अद्भुत दृश्य सुना विश्‍व ने हम उत्तम उज्जवल भारती… Historic.. We are ONE.. and we have WON!!… PROUD TO BE AN INDIAN.. JAI HIND!?? उनकी इस कथन से हर कोई अभिभूत हुआ.
अनुपम खेर हमेशा की तरह देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए. उन्होंने भी अपने घर से ही थाली बजाते हुए सभी आपातकालीन कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.
रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ घर की बालकनी में खड़े होकर ताली बजाते, हाथ हिलाते दिखाई दिए. वहीं दीपिका हाथ में मंदिर की घंटी से सुमधुर ध्वनि कर रही थीं. रणवीर ड्रम भी बजाते नज़र आए. इस तरह संगीत के साथ उन्होंने सलामी दी उन सभी हमारे वीरों को.
वरुण धवन अपने माता-पिता, भाई-भाभी, भतीजे के साथ अपने घर की बालकनी से खड़े होकर घंटी, मंजीरा बजाकर, हाथ से ताली बजाकर सभी को धन्यवाद कहा. इसी तरह से हेमा मालिनी ने भी अपने पूरे परिवार के साथ यानी ईशा, अपने दामाद और घर के सहयोगियों के साथ शंख बजाकर भक्तिमय के साथ धन्यवाद प्रकट किया.
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए घर की बालकनी में आकर बेटी के साथ हाथ से ताली बजाते सब का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस ख़ास मौक़े पर अपने साथी मीका सिंह को भी घर पर बुलाया था. मीका ने जहां गीत और संगीत के साथ समा बांध दिया और कपिल शर्मा ने भी ड्रम बजाकर उन्हें सहयोग दिया. साथ ही उनके अगल-बगल के सब बिल्डिंगवालों को हाथ हिलाकर इसमें सहयोग देने की गुज़ारिश की. एक अलग ही माहौल बन गया था. हर कोई तहेदिल से कोरोना की लड़ाई में शामिल भारतीय वीरों को धन्यवाद देने की कोशिश कर रहा था.
फिल्म निर्माता-एक्टर करण जौहर अपनी मां हीरू और दोनों बच्चों के साथ घर की छत पर ताली और थाली बजाते नज़र आए. उनके साथ उनका स्टाफ भी था, जो हौसलाअफजाई कर रहा था.
विकी कौशल अपने घर की बालकनी में अपनी मां और भाई सनी कौशल के साथ ताली बजाते हुए दिखे. साथ ही उनके अगल-बगल की जितनी बिल्डिंग थीं, वे सब भी ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे थे. सबने एक स्वर, एक साथ धन्यवाद का आह्वान किया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सभी जाने-माने नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर किसी ने अपने परिवार के साथ घर के छत पर, बालकनी में, खिड़की पर खड़े रहकर ताली बजाते हुए, थाली बजाते हुए, शंख बजाते हुए, घंटी बजाते हुए.. अपने-अपने स्तर पर आभार व्यक्त किए.
इसी तरह विवेक ओबेरॉय, कियारा आडवाणी, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, रवीना टंडन, ईशान खट्टर, करिश्मा कपूर, तुषार कपूर, हिमेश रेशमिया, प्रिंस नरूला, मनीष पॉल, पूजा हेगड़े आदि भी आभार प्रकट करने के इस अभियान से जुड़े.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा आव्हान किए गए जनता कर्फ्यू और आभार मुहिम को देशवासियों ने ज़बर्दस्त सफल बनाया. प्रधानमंत्री मोदीजी ने भी इसके लिए सभी को धन्यवाद कहते हुए उनका आभार प्रकट किया. भारत के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहा, क्योंकि ऐसी एकता पहली बार देखी गई. भारत देश दुनिया के लिए धन्यवाद और एकता का प्रतीक बन गया. साथ ही एक उदाहरण पेश किया कि भारत एक साथ एकजुट होकर मिलकर हर मुसीबत से सामना कर सकता है, फिर कोरोना वायरस की क्या बिसात है!.. सभी अपना और अपनों का ख़्याल रखें.. सावधानी बरतें.. सुरक्षित रहें.. यानी स्वस्थ व मस्त रहें…
https://www.instagram.com/p/B-CVg6IhknP/?igshid=1ql3hfwytoz5r
https://www.instagram.com/p/B-CRgt1ArL3/?igshid=tazto40tbr46
https://www.instagram.com/p/B-CNrWdpMwU/?igshid=177osk4zz6q29
https://www.instagram.com/p/B-CRlCdp5LW/?igshid=1r6o96wo7q3ss
https://www.instagram.com/tv/B-CQp_1Bxgh/?igshid=j0yqmkf5r7t1
https://www.instagram.com/p/B-CdWeCnpwB/?igshid=2k3myuj3ggr5
https://www.instagram.com/p/B-CRnUYJ8a_/?igshid=odp3rm7j2o50
https://www.instagram.com/p/B-Ca_BXJ635/?igshid=10hs5qzunppx9
https://www.instagram.com/p/B-CORBonv9m/?igshid=l7ngqnnd5gkg
https://www.instagram.com/p/B-CT9jbFsZ5/?igshid=90mndgs2i20k
https://www.instagram.com/p/B-CbUMwj3ze/?igshid=7jat6au7usbk
https://www.instagram.com/p/B-Ccmc5gG_-/?igshid=lnhsvpgcmcji
https://www.instagram.com/p/B-CdosgAKR5/?igshid=hgb4u9zb0wyu
https://www.instagram.com/p/B-ClaSbAXMa/?igshid=19rc4rbppd02b
https://www.instagram.com/p/B-CPAYzn60G/?igshid=twrqguj9gbdx
https://www.instagram.com/p/B-COaKzhL6b/?igshid=w4ucom7ui12e
https://www.instagram.com/p/B-CPZPYBtgH/?igshid=58gt5sxq868t

Share this article