- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
इंडियन आइडल 12 के जज विशाल डडलान...
Home » इंडियन आइडल 12 के जज विशाल ...
इंडियन आइडल 12 के जज विशाल डडलानी ने कहा, ‘सिंगिंग शो में नहीं होगी वापसी जब तक…’ जानें क्या है वजह? (Indian Idol 12: Judge Vishal Dadlani Confirms ‘Not Returning To Singing Show’ Know The Reason?)

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. कभी कंटेस्टेंट्स के शानदार परफॉरमेंस की वजह से, तो कभी जज की वजह से. लेकिन इस बार चर्चा का विषय है महाराष्ट्र में हुआ लॉकडाउन. जिसका सीधा असर बॉलीवुड पर हुआ हैं. महाराष्ट्र में हुए लॉकडाउन की वजह शो की शूटिंग को दमन शिफ्ट किया गया था, लेकिन शो के जज विशाल ददलानी टीम में शामिल नहीं हुए. विशाल डडलानी का कहना है कि वो इस शो में वापसी नहीं करेंगे. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है?
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ पॉजिटिव और नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण हमेशा हेडलाइन्स की सुर्खियां में रहता है. इस बार के बारहवें सीजन के जज हिमेश रेशमिया, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ थे, लेकिन कुछ समय से विशाल ददलानी शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
कोरोना महामारी के कारण जब से महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगा, तब से सीरियल्स और रियलिटी शो की शूटिंग बंद हो गई है. उसके बाद ‘इंडियन आइडल 12’ के मेकर्स ने पूरी टीम के साथ दमन जाकर शूटिंग करने का फैसला किया, लेकिन शो के तीनों जजों विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया एक स्टेट से दूसरे स्टेट में जाने से इंकार किया दिया. उनकी जगह शो को जज करने के लिए मनोज मुंतशिर और अनु मलिक को रीप्लेस किया गया.
शो ‘इंडियन आइडल 12’ में जज के तौर पर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया कभी-कभी दिखाई देते हैं. वहीं विशाल डडलानी ने शो में कमबैक करने से इंकार कर दिया है. सूत्रों खबर के अनुसार, “ऐसा लगता है कि विशाल डडलानी वापसी के मूड में नहीं है. शो के जज विशाल डडलानी ने ई टाइम्स को बताया, ‘जब तक लॉकडाउन ख़त्म नहीं हो जाता है, तब वे शो में वापसी नहीं करेंगे.’
इंडियन आइडियल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने डडलानी के डिसिशन के बारे में बात करते हुए ई टाइम्स को बताया, ‘पिछले साल विशाल को शो लोनावला शिफ्ट किया गया था, वहां उनके पैरेंट्स रहते हैं. लेकिन विशाल ने लोनावला से दमन ड्राइव करके जाने से मन कर दिया था. क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से उनके पैरेंट्स को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़े.
गौरतलब है कि रियलिटी शो के पिछले कुछ एपिसोड में मनोज मुंतशिर और अनु मलिक जज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसी चलते टीम ने 1 महीने का एडवांस शूट पूरा कर लिया है.