Close

Watch: करीना कपूर और सैफ अली के बेटे जेह हुए 3 साल के, कपल ने बेटे के लिए होस्ट की स्पाइडर मैन थीम वाली बर्थडे पार्टी, देखें इनसाइड फोटोज (Inside Photos Of Kareena Kapoor-Saif Ali’s Son Jeh’s Spider-Man Themed Birthday Bash)

बॉलीवुड के पावर कपल में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान बीते कल यानी 21 फरवरी को 3 साल के हो गए हैं. कपल ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए स्पाइडर मैन थीम वाली बर्थडे पार्टी होस्ट की. और अब बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह 21 फरवरी को तीन साल के हो गए हैं. खुशी के इस मौके पर कपल ने स्पाइडर मैन की थीम पर ग्रैंड पार्टी होस्ट की. जिसमें बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स अपने अपने बच्चों के साथ शामिल हुए.

जेह के बर्थडे सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर और राहा कपूर से लेकर सोनम कपूर-वायु कपूर और नेहा धूपिया अपने बेटे के साथ शामिल हुईं.

बर्थडे सेलिब्रेशन की वायरल हुई तस्वीरों में जेह स्पाइडर मैन का बड़ा सा केक काटते हुए नजर आए. दूसरी तस्वीर में करीना और जेह सोहा अली खान, सबा अली खान और इनाया खेमू के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा रहा जैसे लिटिल जेह ने अपने फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती की होगी.

Share this article