बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी 6 नवंबर को 1 साल की हो गई हैं. कपल ने बेटी राहा का बर्थडे अपने फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज़ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आलिया भट्ट व रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का बर्थडे बड़े की खास अंदाज़ में मनाया. कपल ने इंटीमेट पार्टी होस्ट की, जिसमें केवल फॅमिली मेंबर्स और क्लोज़ फ्रेंड्स ही मौजूद थे.
बेबी राहा की बर्थडे पार्टी का डिनर मेनू 'द प्राइवेट शेफ्स क्लब' के एक्सपर्ट शेफ द्वारा बनाया गया. 'द प्राइवेट शेफ्स क्लब' के चीफ शेफ हर्ष दीक्षित ने आलिया और रणबीर कपूर के साथ अपनी टीम की एक फोटो शेयर की हैं. शेयर की गई इस फोटो में कपल बेबी गर्ल के पैरेंट्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बहुत कैजुअल ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं.
शेफ द्वारा शेयर की गई फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा है- "हैप्पी बर्थडे राहा। तस्वीर में आलिया और रणबीर दोनों को खुशी से पोज देते हुए देखा जा सकता है. शेफ ने बेबी राहा के बर्थडे मेनू की झलक भी दिखाई है. इस फोटो में फ्राइज़, रिबन सैंडविच, ब्री चिली चीज़ टोस्ट, टैकोस, डोसा और दूसरी डिशेस भी दिखाई दे रही हैं.
राहा की मौसी शाहीन भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इंटीमेट बर्थडे पार्टी की कुछ झलकियां पोस्ट की। फर्स्ट फोटो में राहा के बर्थडे पार्टी की डेकोरेशन की झलक दिखाई है.
दूसरी फोटो में शाहीन ने अपने हाथों में एक नंबर वाली कुकी पकड़ रखी थी, जिस पर राहा का नाम लिखा हुआ था.