करीना कपूर ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर में अपने करीबी दोस्तों के लिए हाउस पार्टी होस्ट की. इस हाउस पार्टी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए देखते हैं इन तस्वीरों में सेलेब्स कैसे अपना एक दूसरे के साथ ग्रेट टाइम बिता रहे हैं.
बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ करीना कपूर ने बीती रात अपने आलिशान घर में हाउस पार्टी होस्ट की थी. इस हाउस पार्टी में एक्ट्रेस ने अपने करीबी दोस्तों- फिल्म मेकर करण जौहर, मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा, नताशा पूनावाला सहित कई सेलेब्स की इनवाइट किया था.
करीना की इस हाउस पार्टी की अनेक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. करीना कपूर ने भी खुद इस हाउस पार्टी की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं, इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिख - घर में रॉकी है.
मलाइका अरोरा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में एक ब्लरी फोट शेयर कर कैप्शन में लिखा- कफ्तान गर्ल्स फॉर लाइफ. एक्ट्रेस ने एक और अमृता अरोरा के साथ एक और फोटो शेयर की है.
इस हाउस पार्टी में सब लोग चिल मूड में नज़र आए. इस पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर और उनके पति सैफ अली खान मिसिंग थे.