Close

इंस्टेंट स्नैक्स: कुकुंबर सेवपुरी (Instant Snacks: Cucumber Sevpuri)

बच्चों के झटपट कुछ टेस्टी और हेल्दी स्नैक बनाना चाहते हैं, तो कुकुंबर सेवपुरी बनाएं. इंस्टेंट बनने वाला ये स्नैक्स बच्चों को अच्छा लगेगा-

सामग्री:

  • 2 ककड़ी
  • 1 उबला हुआ आलू
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर दोनों बारीक कटे हुए, नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • हरी चटनी
  • मीठी चटनी
  • नींबू का रस
  • क्रश्ड पापड़ी
  • बारीक़ सेव
  • हरा धनिया

विधि:

  • ककड़ी को छीलकर स्लाइस में काट लें.
  • अब ककड़ी को प्लेट में अरेंज करें.
  • आलू को मसलकर ककड़ी पर रखें.
  • प्याज़-टमाटर डालें. पापड़ी को क्रश करके डालें.
  • नमक, कालीमिर्च और लाल मिर्च पाउडर बुरकें. हरी चटनी, मीठी चटनी, नींबू का रस डालें.
  • हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article