बीते शनिवार को देशभर में जन्माष्टमी (Janamsthmi) का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. परम सुंदरी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Param Sundri Actress Janhvi Kapoor) को दही हांडी (Dahi Handi) फोड़ने के एक इवेंट में बतौर गेस्ट इनवाइट किया गया था. दही हांडी के इवेंट में 'भारत माता की जय' (Bharat Mata Ki Jai) बोलने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और अब एक्ट्रेस ने ओरिजिनल वीडियो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, जो कि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में व्यस्त है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जाह्नवी को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. असल में बात यह है कि जाह्नवी ने जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के दौरान 'भारत माता की जय' बोल दिया था. यह घटना बीते शनिवार की है जब जाह्नवी कपूर को जन्माष्टमी के दिन दहीहांडी फोड़ने के इवेंट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.

दही हांडी के इवेंट में भारत माता की जय बोलने के बाद जाह्नवी कपूर को सोशल मीडिया पर न सिर्फ कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा. बल्कि एक्ट्रेस पर बने ऑनलाइन मींस की बाढ़ आ गई.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस की टांग खींचाई करते हुए कमेंट किया है कि लगता है जाह्नवी जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस में कंफ्यूज हो गई हैं. जबकि कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में इसे एक मासूम सी मिस्टेक समझकर हंसने वाला इमोजी सेंड किया, तो कुछ लोगों ने इसे बेवकूफ़ी भरी गलती” करार दिया.

और एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. जाह्नवी ने इवेंट के उस मोमेंट की ओरिजिनल क्लिप शेयर किया है जब उन्हें दड़ी हांडी फोड़ते के लिए आमंत्रित किया गया था. इस दौरान वहां पर जमा लोग पहले से ही भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

इसी के साथ भी जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा है - अभी कॉन्टैक्ट चेक किया, फुल वीडियो के Lol. अगर भीड़ के बोलने के बाद नहीं बोलती तो भी प्रॉब्लम होता. और बोलो तो बोलने के बाद वीडियो को काट के मीम मैटीरियल बना देते. जाह्नवी ने ये भी लिखा- वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, रोज बोलूंगी 'भारत माता की जय'