Close

जन्माष्टमी के अवसर पर बनायें २ तरह की टेस्टी पंजीरी रेसिपीज़ (Janmashtami Special: 2 Tasty Panjiri Recipes)

पंजीरी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बनाया जाने वाला खास भोग है. पंजीरी चाहे आटे की हो या साबूत धनिये की- खाने में दोनों ही बहुत टेस्टी होती है. इसलिए आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हम आपके के लिए लाएं हैं २ तरह की पंजीरी बनाने की विधि। इन्हें बहुत आसान है और खाने में भी ये बहुत टेस्टी होती हैं. जरूर ट्राई करें ये ईजी पंजीरी रेसिपीज़.

1. गेहूं के आटे की पंजीरी

gehun ke aate ke panjeeri
Photo Credit: WhiskAffair

पैन में देसी घी गरम करके गेहूं के आटे को धीमी आंच पर भून लें. ख़ुशबू आने पर आंच से उतारकर अलग रखें. इसी पैन में थोड़ा-सा घी और डालकर गरम करें. मखाने डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. ठंडा होने पर क्रश कर लें. आटे के ठंडा होने पर क्रश किया मखाना, शक्कर पाउडर, इलायची पाउडर, कटे हुए बादाम-काजू मिलाएं.

2. धनिया पंजीरी

dhaniya panjiri
Photo Credit: Hari Bhumi

पैन में देसी घी गरम करके कटे हुए बादाम-काजू-डालकर भून लें. इसी तरह से कद्दूकस किया हुआ नारियल और मखाने भी अलग-अलग भूनकर आंच से उतार लें. मखानों को ठंडा होने पर क्रश कर लें. इसी पैन में घी गरम करके धनिया पाउडर डालकर धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भून लें. आंच से उतारकर इलायची पाउडर, स्वादानुसार शक्कर, मखाना पाउडर, किशमिश और भुने हुए ड्रायफ्रूट्स मिलाएं.

और भी पढ़ें: व्रत स्पेशल- पेड़े की खीर (Vrat Special- Pede ki Kheer)

Share this article