Close

जेनिफर विंगेट नई तस्वीरों में लग रही हैं बेहद क्लासी, ग्रीन ड्रेस में एक्ट्रेस को देख फैंस बोले, काला टीका लगा लो! (Jennifer Winget Looks Breathtaking In Dark Green Dress, Picture Goes Viral)

जेनिफर विंगेट बेहद पॉप्युलर हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी कमाल की है, जेनि को सोशल मीडिया पर भी शायद ही कभी ट्रोल किया गया होगा क्योंकि वो हैं ही इतनी प्यारी. उनकी हर पोस्ट और पिक्चर्स पर लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स आते हैं. हाल ही में जेनि ने ग्रीन गाउन में तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की हसीन लग रही हैं.

Jennifer Winget

फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे. लोग कह रहे हैं कि काला टीका लगा लो, कहीं नज़र ना लग जाए! किसी ने उनको क्वीन और मोस्ट डिज़र्विंग एक्ट्रेस कहा तो किसी ने कहा माई डॉल!

Jennifer Winget
Jennifer Winget

लोग जेनि से उनकी ख़ूबसूरती का राज़ भी जानना चाहते हैं. जेनि को शुरुआत से ही लोग पसंद करते आए हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफ़ी काम किया है और बदे-बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. टीवी में उनकी एंट्री शाका लाका बूम बूम से हुई थी, तब वो चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, इसके बाद टीवी में उन्होंने लीड रोल कसौटी ज़िंदगी की से शुरू किया था जिसमें वो प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की बेटी के रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद वो दिल मिल गए, सरस्वती चंद्र, बेहद और बेपनाह में नज़र आई, सरस्वती चंद्र में वो बेहद प्यारी लगी थीं लेकिन बेहद और बेपनाह ने उनको एक अलग ही लेवल की एक्ट्रेस बना दिया था. लोगों ने उनको वो अंदाज़ बहुत पसंद किया.

Jennifer Winget

बात जेनि की पर्सनल लाइफ़ की करें तो वो भी किसी से छिपी नहीं है. करन सिंह ग्रोवर के साथ पहले वो रेलेशन्शिप में आई और फिर हुई उनकी शादी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं टिक पाई क्योंकि करन की लाइफ़ में बिपाशा बासु आ चुकी थीं, जिनके साथ उन्होंने एक फ़िल्म अलोन की थी. लोगों को उस वक़्त करन पर बहुत ग़ुस्सा आया था क्योंकि फैंस जेनि को दुखी नाहीं देखना चाहते थे. यही वजह है कि जेनि की हर तस्वीर पर लोग सिर्फ़ प्यार ही प्यार बरसाते हैं.

Jennifer Winget

जेनि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इस ड्रेस में स्टोरी शेयर की है, वो डिनर करती नज़र आ रही हैं.

Jennifer Winget

Photo Courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: करणवीर फिर बने बेटी के प्राउड पापा, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर शेयर की गुड न्यूज (Karanvir Bohra Blessed With A Baby girl, Actor Shared This Good News With Adorable Video On Social Media)

Share this article