जूनियर एनटीआर ( Junior NTR) और ऋतिक रोशन (Ritik Roshan) की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जूनियर एनटीआर के फैंस की भीड़ अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी. इस दौरान फैंस का एक्साइटमेंट मीडिया के कैमरों में कैद हो गया.

आज 14 अगस्त को 'वॉर 2' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. ऋतिक रोशन के साथ वाली इस फिल्म से तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. सिनेमा घरों के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़ ने फिल्म की रिलीज को जश्न के माहौल में तब्दील कर दिया.

जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज़ का जश्न मनाते फैंस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. आज गुरुवार सुबह-सुबह ही जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी फिल्म वॉर 2' का पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े. फैंस का उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. फिल्म की रिलीज़ को सेलिब्रेट करने के लिए, फैंस सिनेमाघरों के बाहर पटाखे फोड़ते, नाचते हुए और अपने फेवरेट स्टार की पूजा-अर्चना भी करते हुए दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फैन अपना अंगूठा काटकर अपने खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन देने लगे.

एक यूजर्स ने लिखा - ये तो बड़े कमाल का फैन है. दूसरे ने भी कमेंट करते हुए लिखा - साउथ इंडियन भारतीय फैंस ने अपने फेवरेट हीरो के लिए क्या वाकई में ऐसा ही किया... ओह माय गॉड.दूसरी तरफ यूजर्स का एक क्लास ऐसा भी है जिनको इस फेंस का ऐसा करना रास नहीं आया.
