बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम (Kabhi khushi kabhi Gam)में छोटी पू (Poo) का किरदार निभाने वाली मालविका राज (Malvika Raj) जल्द ही मां (Soon To Be) बनने वाली हैं. मालविका राज और उनके हसबैंड परव बग्गा का ये फर्स्ट बेबी है, जिसका बड़ी बेसब्री से कपल इंतजार कर रहा है. मालविका राज ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर (Baby Shower)की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. आइए डालते हैं उन पर एक नजर-

एक्ट्रेस मालविका राज ने इसी साल मई में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज को अनाउंसमेंट की थी. बता दें कि मालविका राज और परव बग्गा का पहला बच्चा है. जिसके आने का कपल इंतजार कर रहा है.

कुछ दिन पहले मालविका ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की एडोरेबल तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. और अब जल्द ही मॉम बनने वाली एक्ट्रेस ने फैंस को अपने मैरी-पॉपिंस थीम वाले बेबी शॉवर की झलक दिखाई है. मालविका के बेबी शॉवर में उनके करीबी दोस्त शामिल हुए जिसमें नताशा स्टेनकोविक भी हैं.

मालविका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने बेबी शॉवर के फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालविका शिमरी सिल्वर मिनी ड्रेस पहने हुए स्टनिंग लग रहीं हैं. एक्ट्रेस के फैंस पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ झलक रहा है.

पहली फोटो मालविका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि बाकी की तस्वीरों में अपने हसबैंड पराव के साथ पोज देती हुए, फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती हुए, नजर आ रही हैं.बेबी शॉवर एक फोटो में जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले मालविका और परव केक कटिंग कर रहे हैं.एक्ट्रेस के क्लोज फ्रेंड नताशा स्टेनकोविक भी पीच कलर की मेहंदी गॉर्जियस लग रही थी.

बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में पेस्टल थीम वाला डेकोर बहुत खूबसूरत लग रहा है. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा - हमने मैरी पॉपिंस थीम वाला बेबी शॉवर होस्ट किया है. हवा में जादू है, मेरी ड्रेस शाइन कर रही है. चारों तरफ़ प्यार ही प्यार है #Gratitude #BabyBagga #BabyShower #Bumpin #MaryPoppins #lavenderdress #whimsical #pastelreams.

बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए बहुत एक्साइटेड लग रही थीं. इस से पहले भी जब एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट चेक किया था या था तब एक्ट्रेस से पॉजिटिव प्रेग्नेंसी की वाइव्स आ रही थी. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को उनके फैंस लाइक्स और भी कमेंट पैरेंट्स बनने की मुबारक बाद दे रहे हैं.
