Close

In Photos: शादी से पहले काजल अग्रवाल ने की फ्रैंड्स के साथ बैचलर पार्टी, वायरल हो रही हैं तस्वीरें (Kajal Aggarwal Celebrates Bachelors Party With Friends Before Marriage)

सिंघम फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. अपने फैंस के  लिए एक प्यारा सा संदेश शेयर किया की वे जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने  जा रही हैं. शादी से पहले काजल अग्रवाल ने अपने दोस्तों के लिए  बैचलर पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक-

शादी से पहले सिंघम फेम काजल अग्रवाल ने अपने गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं. इस पार्टी में काजल की बहन के अलावा उनकी क्लोज फ्रेंड्स शामिल थीं.

Kajal Aggarwal

काजल की इस बैचलर पार्टी  की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनकी बहन निशा अग्रवाल ने शेयर की हैं.

Kajal Aggarwal

इस बैचलर पार्टी में काजल ब्लैक कलर की ड्रेस में नज़र आईं, जिसमें वे बहुत-ही प्यारी लग रही हैं. उनके चेहरे की चमक बता रही है कि  वे कितनी खुश हैं.

Kajal Aggarwal

पार्टी के दौरान काजल ने सिर पर ब्लैक कलर का प्लेबॉय हेयरबेंड लगाया हुआ है. इस ब्लैक कलर के प्लेबॉय हेयरबेंड को लगाए  हुए काजल बहुत स्वीट लग रही हैं.

Kajal Aggarwal

इस तस्वीर में काजल अपनी बेस्ट फ्रेंड नेहा चोपड़ा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. 

Kajal Aggarwal

खुशी के पल बिताते हुए दोनों ने अलग-अलग में पोज में फोटोज खिंचाईं.

Kajal Aggarwal

खबर है कि काजल अगवाल कॉफी समय से गौतम किचलू के साथ इंगेज्ड थी और अब जाकर फाइनली उन्होंने शादी करने का फ़ैसला किया.

Kajal Aggarwal

आगामी 30 अक्टूबर को काजल गौतम के साथ सात फेरे लेंगी.

Kajal Aggarwal

 सूत्रों के अनुसार काजल मुंबई में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कोरोना महामारी के कारण इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.

https://www.instagram.com/p/CF_boUwHquE/?utm_source=ig_web_copy_link

 बैचलर पार्टी से पहले काजल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा-सा मैसेज अपने चाहने वालों के लिए शेयर किया वे 30 अक्टूबर को मुंबई में  गौतम किचलू के साथ शादी कर रही हैं.कोरोना महामारी के कारण इस समारोह में सिर्फ घर के लोग ही शामिल होंगे .

यह भी पढ़ें: सिंघम फेम काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को रचाएंगी शादी, इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की गुड न्यूज (Kajal Aggarwal to tie the knot on October 30, Kajal took to Instagram to announce the same)

Share this article