Close

कंगना रनौत ने शेयर कीं अपने भतीजे अश्वत्थामा की बेहद क्यूट तस्वीरें, बोलीं- सारा दिन वो मुझे डिस्ट्रक्ट करता रहता है (Kangana Ranaut Drops Cutesy Pics Of Her ‘Bhatija’ Ashwatthama, Says He Is Distracting Her All Day)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत ने सोशल मीडिया पर अपने न्यूबॉर्न भतीजे अश्वत्थामा की एडोरेबल फोटोज की सीरीज़ शेयर की हैं. क्यूट फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी उतना ही प्यारा लिखा है.  

बॉलीवुड की ओजी क्वीन यानि कंगना रनौत जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कंगना अपनी फैमिली की मोस्ट फेवरेट पर्सन भी हैं. इन दिनों कंगना की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. उनकी ख़ुशी की वजह है कि एक्ट्रेस एक प्यारे से बच्चे की बुआ बन गईं हैं.

हाल ही में कंगना के घर में खुशियों ने दस्तक दी हैं. उनके भाई-भाभी एक क्यूट से बेबी बॉय पे पेरेंट्स बन गए हैं और वे बुआ बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम और अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने न्यूबॉर्न भतीजे अश्वत्थामा की क्यूटसी फोटोज़ की सीरीज़ को शेयर किया है.

एक फोटो में लिटिल मंचकिन कैमरे की तरफ बहुत मासूमियत से देखा रहा है. बेबी बॉय की क्यूटनेस पर फैंस खूब फिदा हो रहे हैं. दूसरी फोटो में लिटिल अश्वत्थामा प्रिंटेड स्वडेल और कैप पहने हुए बहुत प्यारा लग रहा है. इन एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए बुआ कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा है कि उनका छोटा सा भतीजा सारा दिन उनका ध्यान अपनी खींचता रहता है.

तीसरी फोटो बेबी बॉय और कंगना की बहन रंगोली के बेटे पृथ्वी की है, जिसमें पृथ्वी ने बेबी बॉय को अपनी गोद में थामा हुआ है और लिटिल बेबीबड़े मज़े से सोया हुआ है. पृथ्वी बड़े प्यार से बेबी बॉय को निहार रहा है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी कंगना रनौत ने अपने न्यूबॉर्न भतीजे की कैंडिड फोटो शेयर की है. इस फोटो में बेबी बॉय वाइट कलर के फीदर कारपेट पर बेस ही मज़े से सोया हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए बुआ ने लिखा- अश्वत्थामा अपनी बुआ की तरह फैशन आइकॉन बनने जा रहा है.

इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- संडे मूड- अश्वत्थामा, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं. ये फोटोज़ इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/