जी हां एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर देवी यानी लक्ष्मी आनेवाली है. क्यों?.. सोच में पड़ गए ना.. जाने दीजिए अधिक सस्पेंस पैदा ना करते हुए बता देते हैं कि कंगना किसके बारे में कह रही हैं.
दरअसल, कंगना रनौत के घर आज दीपावली के दिन साक्षात लक्ष्मी के रूप में उनकी भाभी आ रही हैं. उन्होंने भाभी रितु और भाई अक्षत के संग की ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को दिवाली की मुबारकबाद दी. साथ ही यह भी बताया कि उनके यहां इस रस्म को अंदरेरा कहते हैं.
उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती हैं. हमारे घर भी देवी आ रही है. आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है. इस रस्म को अंदरेरा (गृह प्रवेश) कहते हैं. सब को दीपावली की शुभकामनाएं! हैप्पी दिवाली 2020…
कह सकते हैं कि लॉकडाउन में किसी ने शादी को भरपूर एंजॉय किया है, तो वह कंगना है. उन्होंने अपने दोनों भाइयों की शादी के हर रस्म, रिवाज़ का ख़ूब आनंद लिया. वे ख़ूब सजी-संवरी. उन्होंने ख़ुशियां मनाने के किसी एक पल को भी जाने ना दिया. फिर चाहे वह भाई की हल्दी, मेहंदी, संगीत की रस्मों की बात हो.. या शादी के छोटे-छोटे ख़ुशियों के पल हो, सबको उन्होंने परिवार, माता-पिता, बहन-भाई के साथ ख़ूब आनंद लिया. और वैसे भी फिल्मी कलाकारों को एक लंबे समय के बाद इतना वक़्त मिला है अपनों के बीच रहने का. कह सकते हैं अगर किसी के लिए यह ब्रेक सबसे अधिक मज़ेदार के साथ उतार-चढ़ाव भरा रहा, तो वो कंगना का रहा.
क्योंकि इस घरेलू कार्यक्रम से अलग वे पिछले दिनों कई मुद्दों को लेकर काफ़ी विवादों में भी रहीं. फिर चाहे वो सुशांत सिंह राजपूत केस हो, महाराष्ट्र सरकार से पंगा, बॉलीवुड की पोल खोल हो… अपनी बेबाक़ी के लिए मशहूर कंगना ने हर मुद्दे पर खुलकर कहा. जाने-अनजाने में उन्होंने फिल्मी हस्तियों के साथ यानी नेता-अभिनेता कितनों से ही पंगे ले लिए. अपने बयानों, अन्याय के खिलाफ बोलने और हिम्मत की वजह से वे कई लोगों के आंखों की किरकिरी बनी हुई हैं. चलिए, छोड़िए इन बातों को फ़िलहाल हम भी उनकी भाभी के गृह प्रवेश का स्वागत करते हैं. देखते हैं कंगना की परिवार, शादी की रस्मे और भाभी-भाई के साथ की ख़ूबसूरत तस्वीरों को…
कंगना रनौत- हमारे घर भी देवी आ रही है… (Kangana Ranaut- Humare ghar bhi devi aa rahi hai…)
Link Copied